Video: फौजी बच गयो, बच गयो... लहराता हुआ गिरा IAF का मिग-29, पैराशूट से ऐसे उतरे पायलट

Agra MIG 29 Crash: आगरा में मिग 29 क्रैश का वीडियो आया है. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे पायलट और को-पायलट पैराशूट के जरिए जमीन पर सुरक्षित उतर गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Agra MIG 29 Crash: आगरा में मिग 29 गिरने के बाद उसमें भयानक आग लग गई.

MIG 29 Fighter Jet Plane Crash: भारतीय वायुसेना का एक मिग विमान सोमवार को क्रैश हो गया. यह विमान दुर्घटना उत्तर प्रदेश (UP) के आगरा (Agra) में हुई. हालांकि, दुर्घटना के दौरान पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहे. वहीं, दुर्घटना किन कारणों से हुई, इसको लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस बारे में आधिकारिक जानकारी देते हुए इंडियन एयर फोर्स ने बताया, "भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 विमान सोमवार को नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी के कारण आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में कामयाब रहे. पायलट ने विमान से निकलने से पहले सूझबूझ दिखाते हुए यह सुनिश्चित किया कि इस विमान हादसे के कारण जमीन पर जीवन या संपत्ति को कोई नुकसान न हो. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए वायुसेना द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं."

स्थानीय लोग मदद को भागे

विमान क्रैश होने के समय उसमें 2 पायलट मौजूद थे. पायलट व को-पायलट दोनों ने आग लगने के कुछ ही सेकेंड बाद एयरक्राफ्ट से इजेक्ट कर लिया. विमान से निकलने के बाद इंडियन एयर फोर्स के इन दोनों पायलटों ने करीब 2 किलोमीटर दूर पैराशूट के जरिए लैंडिग की. आगरा के कागारौल इलाके में सोनिगा गांव के पास लहराते हुए गिरा. प्लेन को गिरते देख स्थानीय लोग दौड़ते हुए उधर भागे.

Advertisement

जमीन पर गिरते ही भारतीय वायु सेना के विमान में आग लग गई. विमान में लगी आग काफी तेजी से फैली. तभी पैराशूट से पायलट और को-पायलट भी आसमान में नजर आए. स्थानीय लोगों ने तुरंत खटिया का इंतजाम किया और पायलट व को पायलट को ज्यादा से ज्यादा मदद देने की कोशिश की. हालांकि, इस दौरान वहां काफी भीड़ भी लग गई.

Advertisement
Advertisement

पिछले दो महीने में मिग-29 एयरक्राफ्ट के क्रैश होने का यह दूसरा मामला सामने आया है. इससे पहले इसी वर्ष सितंबर में रूटीन फ्लाइंग के दौरान राजस्थान के बाड़मेर में मिग-29 में तकनीकी खराबी आ गई थी. इस तकनीकी खराबी के बाद विमान क्रैश हो गया था. यह हादसा रात के वक्त हुआ था. इस विमान हादसे के दौरान भी पायलट समय पर इजेक्ट करने में सफल रहा, जिससे पायलट की जान बच गई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal ने किस 'शख्श' के कहने पर किया Ambedkar सम्मान Scholarship का ऐलान