Meta ने भारत में शुरू की वेरिफाइड अकाउंट सर्विस, जानें कितने रुपये में ले सकेंगे ब्लू टिक

मेटा वेरिफाइड सेवा भारत में इंस्टाग्राम या फेसबुक पर खरीद के लिए उपलब्ध है. लोग आईओएस और एंड्रॉयड पर 699 रुपये प्रति महीने की दर से यह सेवा खरीद सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Meta ने भारत में शुरू की वेरिफाइड अकाउंट सर्विस, जानें कितने रुपये में ले सकेंगे ब्लू टिक
वेरिफाइड अकाउंट के लिए पैसे वसूलने की शुरुआत ट्विटर ने की थी.
नई दिल्ली:

फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप का संचालन करने वाली दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने भारत में मोबाइल ऐप्स के लिए 699 रुपये प्रति महीने की दर से सत्यापित (वेरिफाइड) सेवा शुरू की है. 

मेटा ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि वह आगामी कुछ महीनों में 599 रुपये प्रति महीने की दर से वेब पर भी वेरीफाइड सेवा शुरू करने की योजना बना रही है.

कंपनी ने बयान दिया, “मेटा वेरिफाइड सेवा भारत में इंस्टाग्राम या फेसबुक पर खरीद के लिए उपलब्ध है. लोग आईओएस और एंड्रॉयड पर 699 रुपये प्रति महीने की दर से यह सेवा खरीद सकते हैं. कुछ महीनों में हम 599 रुपये प्रति महीने की दर से वेब संस्करण का विकल्प भी पेश करेंगे.”

वेरिफाइड खाता की सेवा लेने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं को उनके (फेसबुक या इंस्टाग्राम) खाते को किसी सरकारी पहचान पत्र से सत्यापित कराना होगा.

वेरिफाइड खाते के लिए मासिक शुल्क वसूलने की शुरुआत माइक्रोब्लॉगिंग मंच ट्विटर ने की थी.
 

ये भी पढ़ें:-

व्हाट्सऐप पर नया फीचर चैट लॉक : निजी बातचीत को मिलेगा 'सुरक्षा कवच'

मेटा इंडिया पार्टनरशिप प्रमुख मनीष चोपड़ा ने दिया इस्तीफा

मेटा ने फिर निकाले काफी कर्मचारी, भारत में टॉप एग्जीक्यूटिव भी लिस्ट में

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर सबसे बड़े खुलासे, सबसे पहले सिर्फ NDTV पर | Jammu Kashmir | Indian Army
Topics mentioned in this article