चीन को संदेश! पीएम मोदी ने तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को उनके 86वें जन्मदिन पर दी बधाई

प्रधानमंत्री ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी. उन्होंने लिखा, मैंने तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा को उनके 86वें जन्मदिन पर फोन किया और जन्मदिन की बधाई दी. उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं. 

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
Dalai Lama को उनके 86वें Birthday पर PM Modi ने दी बधाई
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा (Tibetan spiritual leader Dalai Lama) को उनके 86वें जन्मदिन पर उन्हें फोन कर बधाई दी है. इसे सीमा पर तनाव के हालात पैदा करने वाले चीन के लिए एक कूटनीतिक संदेश भी माना जा रहा है. चीन भारत में दलाई लामा की निर्वासित सरकार को स्वीकार नहीं करता है. पीएम मोदी ने दलाई लामा को उनके जन्मदिन पर फोन कर बधाई दी. साथ ही उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु होने की कामना की. हालांकि प्रधानमंत्री ने पिछले साल तिब्बती आध्यात्मिक गुरु को उनके बर्थडे पर शुभकामनाएं नहीं दी थीं, जब लद्दाख में भारत और चीन के बीच गतिरोध चल रहा था.

प्रधानमंत्री ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी. उन्होंने लिखा, मैंने तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा को उनके 86वें जन्मदिन पर फोन किया और जन्मदिन की बधाई दी. उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE