...तो ममता बनर्जी का भी चिदंबरम जैसा ही हश्र होगा, BJP विधायक के बयान के क्या हैं मायने?

BJP विधायक सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) ने कहा कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को बांग्‍लादेशी घुसपैठियों के बल पर ही राजनीति करनी हैं तो उन्हें बांग्‍लादेश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee).
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीजेपी विधायक ने ममता बनर्जी पर बोला हमला
कहा- ममता को बांग्लादेश का प्रधानमंत्री होना चाहिए
पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं सुरेंद्र सिंह
बलिया:

अपने बयानों के लिए अक्‍सर चर्चा में रहने वाले भाजपा (BJP) विधायक सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर विदेशी ताकतों के बल पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अपनी भाषा और भाव बदल दें, वरना उनका हश्र भी कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम (P Chidambaram) जैसा ही होगा. बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने शनिवार बैरिया में दो दिवसीय कृषि मेले के शुभारंभ कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर बोला.

BJP विधायक बोले, ममता बनर्जी को भी वैसे ही सबक सिखाया जा सकता है, जैसे चिदंबरम और दूसरों को...

उन्‍होंने पश्चिम बंगाल में राष्‍ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के जरिये नागरिकता की पुष्टि कराने के सिलसिले में ममता के बयान पर कहा कि वह विदेशी ताकतों के बल पर राजनीति करती हैं. उन्‍होंने कहा कि ममता बनर्जी भूल जाती हैं कि अब उनके बुरे दिन आने वाले हैं. वह अपने भाव और भाषा बदल दें, वरना उनका हश्र भी कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम जैसा ही होगा.

Advertisement

BJP विधायक बोले- मुस्लिमों के होती हैं 50 पत्नियां और 1050 बच्चे, यह जानवरी प्रवृत्ति है

Advertisement

सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ममता को बांग्‍लादेशी घुसपैठियों के बल पर ही राजनीति करनी हैं तो उन्हें बांग्‍लादेश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि बंगाल में भगवान राम तथा हनुमान के रूप में अमित शाह और योगी आदित्यनाथ का प्रवेश हो गया है. अगले विधानसभा चुनाव में वहां सत्ता परिवर्तन निश्चित है.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एनआरसी (NRC) के मुद्दे पर एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला था. बीते गुरुवार को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को आगाह किया था कि वह NRC के नाम पर 'आग से नहीं खेले.' TMC का कहना है कि बंगाल की जनता राज्य में एनआरसी लागू नहीं होने देगी. इससे पहले एनआरसी के ख़िलाफ़ तृणमूल ने 7 और 8 सितंबर को भी ज़िलों में विरोध प्रदर्शन किया था.

Advertisement

VIDEO: कोलकाता में बोले अमित शाह, ममता नहीं रोक सकतीं NRC

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: PM Modi का साफ संदेश, कहा- 'वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा'
Topics mentioned in this article