महबूबा महबूबा गाना... खुली जीप... एयर राइफल: रील के चक्कर में हैदराबाद के शख्स पर हो गया रियल केस

हैदराबाद के एक शख्‍स को अपनी रील के लिए रियल केस झेलना होगा. यह जनाब खुली जीप में एयर राइफल रखकर तेज आवाज में शोले फिल्‍म का महबूबा-महबूबा गाना बजाते निकले थे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हैदराबाद:

रील बनाने के लिए लोग कभी-कभी सारी हदों को पार कर जाते हैं. यहां तक की न वो अपनी जान की परवाह करते हैं और न ही उन्‍हें पुलिस या कानून का भी कोई डर नहीं रहता है. ऐसा ही हैदराबाद में देखने को मिला है, जहां पर एक शख्‍स को अपनी रील के लिए अब एक रियल केस झेलना होगा. यह जनाब खुली जीप में एयर राइफल रखकर तेज आवाज में शोले फिल्‍म का महबूबा-महबूबा गाना बजाते निकले थे. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें 21 साल के अफजुद्दीन एक खुली जीप में भीड़भाड़ वाली सड़क पर से गुजरते नजर आ रहे हैं. जीप के डैशबोर्ड पर एयर राइफल रखी है और बैकग्राउंड में शोले फिल्‍म का मशहूर गाना 'महबूबा-महबूबा' बज रहा है. इस दौरान अफजुद्दीन अपने पैर भी जीप के डैशबोर्ड पर रख लेता है. 

Advertisement

हैदराबाद के बंजारा हिल्‍स में शूट किया वीडियो

यह वीडियो हैदराबाद के बंजारा हिल्स के रोड नंबर एक पर स्थित सरवी होटल के पास शूट किया गया था.  अब पुलिस ने उपद्रव करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. 

Advertisement

पुलिस ने 21 साल के अफजुद्दीन और जीप ड्राइवर को पकड़ लिया है. साथ ही रील में दिखाई गई एयर गन को जब्त कर लिया. 

Advertisement

पेशे से वीडियोग्राफर है आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी पेशे से वीडियोग्राफर है और अक्सर रील बनाने के लिए एयर गन का इस्तेमाल करता है. 

Advertisement

यह कोई पहला मामला नहीं है, जब रील के चक्‍कर में किसी शख्‍स के खिलाफ केस हुआ है. ऐसे मामले लगातार सामने आते रहते हैं. बावजूद इसके रील बनाने वाले कई लोग इन मामलों से कोई सबक नहीं लेते हैं. 

Featured Video Of The Day
Toll Tax Hike: 1 April से टोल टैक्स बढ़ने के साथ और क्या-क्या बदलेगा जो जेब पर असर डाल सकता है?
Topics mentioned in this article