'किसानों से माफी मांगें हरियाणा के CM', मेघालय के गवर्नर की मांग- SDM को भी करें तुरंत बर्खास्त

सत्यपाल मलिक ने कहा कि आरोपी एसडीएम नौकरी में रहने के लायक नहीं है, जबकि खट्टर सरकार उसे संरक्षण दे रही है. उन्होंने इस बात पर भी दुख जताया कि 600 किसानों की मौत हुई लेकिन सरकार की तरफ से किसी ने सांत्वना के एक शब्द भी नहीं बोले. उन्होंने कहा, "मैं एक किसान का बेटा हूं. उनका मर्म जानता हूं."

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री जानबूझकर किसानों पर लाठी चलवा रहे हैं

नई दिल्ली:

हरियाणा (Haryana) के करनाल में किसानों पर लाठी चार्ज (Lathi Charge on Farmers)  कराने के मामले में मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने फिर से बीजेपी सरकार की आलोचना की है और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को किसानों से माफ़ी मांगने को कहा है. NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में गवर्नर ने कहा कि किसानों पर लाठी चार्ज का आदेश देनेवाले एसडीएम को फौरन बर्खास्त किया जाय. पश्चिमी यूपी से ताल्लुक रखने वाले सत्यपाल मलिक इससे पहले भी किसानों के समर्थन में आवाज उठाते रहे हैं. 

सत्यपाल मलिक ने कहा कि आरोपी एसडीएम नौकरी में रहने के लायक नहीं है, जबकि खट्टर सरकार उसे संरक्षण दे रही है. उन्होंने इस बात पर भी दुख जताया कि 600 किसानों की मौत हुई लेकिन सरकार की तरफ से किसी ने सांत्वना के एक शब्द भी नहीं बोले. उन्होंने कहा, "मैं एक किसान का बेटा हूं. उनका मर्म जानता हूं."

'जनरल डायर की याद दिला दी' : किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर कांग्रेस ने BJP को घेरा

गवर्नर ने आरोप लगाया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जानबूझकर किसानों पर लाठी चलवा रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार ने किसानों पर बल प्रयोग नहीं किया. उन्होंने कहा, "किसान आंदोलन को देखते हुए मैंने शीर्ष नेतृत्व से बोला था कि किसानों पर बल प्रयोग न करें."

Advertisement

अपनी ही सरकार के खिलाफ बोलने पर उन्होंने कहा, मुझे गवर्नर के पद से मोहब्बत नहीं है. मैं जो बोलता हूं, दिल से बोलता हूं. मुझे वापस किसानों के बीच जाना है."

Advertisement

मलिक ने एसडीएम के आदेश पर रोष जताते हुए कहा,  "सिर मजिस्ट्रेट का भी फूट सकता है. सिर उसके ऊपर के लोगों का भी फूट सकता है. बिना खट्टर साहब के इशारे के ये नहीं हो सकता . मैं अपने लोगों के लिए बोलता रहूंगा, चाहे उसके नतीजे कुछ भी हों."

Advertisement

बता दें कि हरियाणा के करनाल में शनिवार को बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. उस दौरान प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.  इसमें कई किसानों को गंभीर चोटें आईं. इस मामले में एसडीएम आयुष सिन्हा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्हें कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि प्रदर्शनकारियों का सिर फोड़ दो.

Advertisement

वीडियो- हरियाणा में एसडीएम ने कहा था कि किसानों के सर फोड़ दो, वीडियो वायरल