मेघालय : स्टेडियम में निर्माण का हवाला देकर सरकार ने पीएम मोदी की रेली की इजाजत नहीं दी

बीजेपी ने इस घटनाक्रम पर नाराजगी जताई,आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ एनपीपी, तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर राज्य में "बीजेपी की लहर" को रोकने की कोशिश कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).
तुरा (मेघालय):

मेघालय के खेल विभाग ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा के गृह निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण तुरा के पीए संगमा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी रैली आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.विभाग ने उस स्थान पर निर्माण कार्यों का हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार किया है.

भाजपा ने इस घटनाक्रम पर नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP), तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर राज्य में ‘‘भाजपा की लहर'' को रोकने की कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को शिलांग और तुरा में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने वाले हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल तेम्बे ने ‘पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘खेल विभाग ने सूचित किया है कि स्टेडियम में इतनी बड़ी सभा की मेजबानी करना उचित नहीं होगा क्योंकि निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है और स्थान पर रखी सामग्री सुरक्षा संबंधी चिंता का विषय हो सकती है.''

केंद्र द्वारा वहन की गई 90 प्रतिशत धनराशि से 127 करोड़ रुपये की लागत से बने स्टेडियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने पिछले साल 16 दिसंबर को किया था.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव रितुराज सिन्हा ने कहा कि वह इस बात से हैरान हैं कि कैसे एक स्टेडियम को उद्घाटन के दो महीने बाद ही प्रधानमंत्री की रैली के लिए ‘‘अधूरा और अनुपलब्ध'' घोषित किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘क्या कोनराड संगमा और मुकुल संगमा हमसे (भाजपा) डर गए हैं? वे मेघालय में भाजपा की लहर को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. आप कोशिश कर सकते हैं और प्रधानमंत्री की रैली को रोक सकते हैं लेकिन राज्य के लोगों ने (भाजपा को समर्थन देने का) मन बना लिया है.''

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK: India-Pakistan Match पर क्या बोले Jammu Kashmir के Cricket Fans? | Champions Trophy
Topics mentioned in this article