Advertisement

पटना में विपक्षी दलों की बैठक कल, ममता बनर्जी से मिले नीतीश कुमार

ममता बनर्जी विपक्ष के नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेने के लिए पटना पहुंचीं, जेडीयू के नेता नीतीश कुमार और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख बनर्जी के बीच करीब 15 मिनट हुई बातचीत

Advertisement
Read Time: 9 mins
पटना में नीतीश कुमार ने गुरुवार को ममता बनर्जी से मुलाकात की.
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी से बातचीत करने के लिए यहां सर्किट हाउस पहुंचे. बनर्जी शुक्रवार को होने वाली विपक्षी नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेने के लिए यहां आई हैं. जेडीयू के शीर्ष नेता कुमार और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख बनर्जी ने लगभग 15 मिनट तक बात की.

ममता बनर्जी ने इस दौरान नीतीश कुमार से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की. नीतीश कुमार इस सप्ताह की शुरुआत में बीमार पड गए थे, परिणामस्वरूप उनकी चेन्नई की यात्रा और अन्य कार्यक्रम रद्द कर दिए गए थे.

Advertisement

बैठक के बाद अपनी फेसबुक पोस्ट में ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘पटना में आज मुझसे मिलने के लिए समय निकालने के लिए नीतीश जी का मैं हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं. आपसी हित और चिंता के विभिन्न मामलों पर चर्चा करने का अवसर पाकर खुशी हुई. मैं रचनात्मक कार्यों में शामिल होने की उनकी इच्छा के लिए वास्तव में आभारी हूं.''

उन्होंने कहा, ‘‘हमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करने का मौका मिला जो हमारे संबंधित राज्यों और हमारे राष्ट्र के समग्र विकास को प्रभावित करते हैं. नीतीश जी का नेतृत्व और अनुभव बिहार की प्रगति और चुनौतियों का समाधान करने में सहायक रहा है. भविष्य के उनके सभी प्रयासों के लिए मैं अपनी शुभकामनाएं देती हूं.''

उल्लेखनीय है कि पटना में आयोजित की जा रही इस बैठक का विचार बनर्जी ने तब दिया था जब नीतीश और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दो महीने पहले कोलकाता में उनसे मुलाकात की थी.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने भाजपा विरोधी नेताओं को एक साथ लाने के नीतीश के प्रयासों की सराहना की थी और दिवंगत जयप्रकाश नारायण की स्मृति का जिक्र करते हुए कहा था कि बिहार को एक बार फिर केंद्र के वर्तमान शासन के खिलाफ लड़ाई में नेतृत्व करना चाहिए.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Indian Cricket Team Coach: टीम इंडिया के कोच की रेस में Gautam Gambhir

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: