मेरठ हत्याकांड: जेल में साथ रहना चाहते हैं सौरभ के हत्यारे, ड्रग्स के लिए तड़प रहा है साहिल

जेल सूत्रों के अनुसार, साहिल शुक्ला को ड्रग्स की लत के चलते परेशानी हो रही है. वह बेचैन और चिड़चिड़ा नजर आता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मेरठ:

पति सौरभ राजपूत की नृशंस हत्या कर शव को सीमेंट से भरे ड्रम में छिपाने के आरोप में गिरफ्तार मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.  अब जेल में उनकी तरफ से हो रही डिमांड की चर्चा है. चौधरी चरण सिंह जिला जेल के सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने एक ही बैरक में रहने की इच्छा जताई थी, लेकिन जेल प्रशासन ने नियमों का हवाला देते हुए इसे खारिज कर दिया. फिलहाल, उन्हें कुछ ही दूर में रखा गया है.

जेल सूत्रों के अनुसार, साहिल शुक्ला को ड्रग्स की लत के चलते परेशानी हो रही है. वह बेचैन और चिड़चिड़ा नजर आता है. जिससे जेल स्टाफ की चिंता बढ़ गई है. दूसरी ओर, मुस्कान रस्तोगी शांत रहती है और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करती. शुरुआती दिनों में उसने भोजन लेने से इनकार कर दिया था, लेकिन अब वह नियमित रूप से खाना खा रही है.

साहिल की बिगड़ती हालत को देखते हुए दोनों को नशामुक्ति केंद्र में काउंसलिंग दी जा रही है. जेल प्रशासन ने इनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. 

Advertisement

महंगे कपड़ों-मोबाइल की शौकीन थी मुस्कान
मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब सौरभ राजपूत के बचपन के दोस्त अक्षय अग्रवाल ने इस पूरे मामले पर अपनी राय रखी है और बताया कि कैसे उनका दोस्त एक ट्रैप में फंसा और जान से हाथ धो बैठा. अक्षय अग्रवाल ने बताया कि मुझे कुछ भी कह लें पड़ोसी या बचपन का दोस्त. जब मुझे सौरभ के मर्डर के बारे में पता चला तो उस समय मैं ड्राइव कर रहा था. ये सुनते ही मेरा दिल घबरा गया और मुझे पसीना आ गया. मुझे तो विश्वास ही नहीं हुआ कि सौरभ के साथ ऐसा हो सकता है. मेरा मन और विचलित हो गया जब मुझे पता चला कि उसके 15 टुकड़े कर दिए  गए हैं. सच हैवानियत की हद है.

Advertisement

मुस्कान को महंगे कपड़ों, मेकअप और मोबाइल का था शौक
सौरभ और उसकी बेटी के बारे में पूछने पर अक्षय ने बताया कि वो अपनी बेटी से बहुत प्यार करता था. पिता बनने का अनुभव पाकर सौरभ बहुत खुश था. घरवालों ने उसे बेदखल कर दिया था तो वो आर्थिक तौर पर टूट चुका था. हमसे कहता था कि बेटी की तबीयत खराब है, दवाई लेनी है, तो कई बार हम उसे हेल्प कर देते थे. वहीं मुस्कान इससे उलट थी. हमें कभी नहीं दिखा कि उसने बेटी में कोई रुचि दिखाई हो. वह उसका ख्याल नहीं रखती थी. वो अपनी मौजमस्ती में रहती थी, बढ़िया कपड़े पहनना, मेकअप और बढ़िया मोबाइल का उसको शौक था, लेकिन ये सब शौक उसे सौरभ से शादी के बाद हुआ, क्योंकि वह आर्थिक रूप से कमजोर घर की थी. वह अफोर्ड नहीं कर सकती थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal CO Anuj Chaudhary का नया बयान: Eid की सेवइयां खिलानी हैं तो गुझिया भी खानी पड़ेगी
Topics mentioned in this article