मीडिया गलतियां उजागर करे, अच्छाइयों की सराहना करे; गलत मिले तो मेरे मंत्रालय को भी न बख्शे: गडकरी

गडकरी ने कहा कि अगर कोई ठेकेदार अनियमितता में लिप्त पाया गया तो उसे काली सूची में डाल दिया जाएगा और अगर कोई ‘टोल ऑपरेटर’ इस तरह संलिप्त मिला तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नागपुर:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि समाज में बदलाव लाना सभी की जिम्मेदारी है, जिसमें समाचार पत्रों और मीडिया भी शामिल है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मीडिया को गलत चीजों की निंदा करनी चाहिए और सकारात्मक चीजों की सराहना करनी चाहिए. एक मीडिया समूह की ओर से आयोजित ‘नागपुर हीरोज' कार्यक्रम को संबोधित करते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने मीडिया से कहा कि अगर उन्हें उनके मंत्रालय में कोई गड़बड़ी नजर आए तो वे उसकी कड़ी निंदा करें.

गडकरी ने कहा, ‘‘मान्यता और सम्मान आपके व्यक्तित्व से नहीं, बल्कि आपके चरित्र और गुणों से मिलता है. आजकल अच्छा काम करने के बाद आपको कोई नहीं पूछता. कई बार अच्छी खबरें प्रकाशित नहीं होतीं और गलत चीजें प्रमुखता से जगह बना लेती हैं.''

उन्होंने नायकों को सम्मानित करने के लिए ‘टाइम्स ऑफ इंडिया' की सराहना करते हुए कहा, ‘‘समाज का परिवर्तन समाचार पत्रों और मीडिया सहित सभी की जिम्मेदारी है. अच्छी चीजों को समाज के सामने लाया जाना चाहिए, साथ ही जो गलत है उसके बारे में जागरूकता भी होनी चाहिए.''

गडकरी ने कहा कि अगर कोई ठेकेदार अनियमितता में लिप्त पाया गया तो उसे काली सूची में डाल दिया जाएगा और अगर कोई ‘टोल ऑपरेटर' इस तरह संलिप्त मिला तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Top News: Kullu Flood | Delhi-NCR Rain | Raksha Bandhan |Atishi | Rahul Gandhi | PM Modi | NDTV