मायावती की इस तस्‍वीर में कुछ गौर किया आपने, दाईं ओर खड़े लड़के पर क्‍यों चर्चा गरम

अबतक उनके भतीजे आकाश आनंद को ही मायावती की पार्टी में सबसे ताकतवर नेता माना जाता था और अब यह पहली बार है कि आकाश के छोटे भाई ईशान सार्वजनिक मंच पर सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मायावती के दाईं ओर आकाश के बगल में खड़े हैं ईशान आनंद.
लखनऊ:

बीएसपी प्रमुख मायावती ने आज अपना 69वां जन्मदिन मनाया और इसी के साथ उन्होंने पहली बार अपने परिवार के एक अन्य सदस्य को भी लॉन्च किया. दरअसल, मायावती अपने जन्मदिन के मौके पर अपने छोटे भतीजे ईशान आनंद के साथ पहुंची. इस दौरान उनके साथ उनके बड़े भतीजे आकाश आनंद भी मौजूद रहे. 

ईशान आनंद के साथ पहुंची मायावती

बता दें कि अबतक उनके भतीजे आकाश आनंद को ही मायावती की पार्टी में सबसे ताकतवर नेता माना जाता था और अब यह पहली बार है कि आकाश के छोटे भाई ईशान सार्वजनिक मंच पर सामने आए हैं. बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने ईशान को अपने पास बुला कर मीडिया के सामने फोटो सेशन भी करवाया. 

आकाश के छोटे भाई हैं ईशान

इसके बाद से ये चर्चा तेज हो गई है कि क्या अब ईशान की भी राजनीति में एंट्री होने वाली है. बता दें कि ईशान रिश्ते में मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के छोटे बेटे हैं. वे हाल में ही लंदन से कानून की पढ़ाई कर लौटे हैं. एक दौर था जब मायावती ने कहा था कि वो राजनीति में अपने परिवार से किसी को लेकर नहीं आएंगी और उनके बाद कोई दलित ही उनका उत्तराधिकारी बनेगा. 

क्या अब ईशान को भी पार्टी की जिम्मेदारी सौंपेंगी मायावती?

हालांकि बाद में उन्होंने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी बना दिया था और फिर कुछ महीने पहले उन्हें अपरिपक्व बता कर हटा भी दिया था पर अब आकाश फिर से बीएसपी में नेशनल कोऑर्डिनेटर बना दिए गए हैं. इसके बाद क्या अब मायावती ईशान को भी पार्टी की कोई जिम्मेदारी देने वाली हैं? 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: Kondli में अभी तक नहीं खुला है BJP का खाता | Public Opinion
Topics mentioned in this article