डिंपल यादव पर कमेंट करने वाले मौलाना साजिद रशीदी को सपा कार्यकर्ता ने मारा थप्पड़

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मौलाना साजिद रशीदी को सपा कार्यकर्ता ने थप्पड़ मारा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ मारा गया है.
  • यह घटना नोएडा के एक निजी चैनल के स्टूडियो में हुई और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
  • सपा नेता मोहित नागर ने मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ मारा, जिससे उनके समर्थकों में आक्रोश फैल गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मौलाना साजिद रशीदी को सपा कार्यकर्ता ने थप्पड़ मारा है. बताया जा रहा है कि यह वाकया नोएडा में एक निजी चैनल के स्टूडियो में हुआ है और अब घटना का वीडियो वायरल हुआ है. सपा नेता मोहित नागर ने उन्‍हें थप्पड़ जड़ा है और इससे उनके समर्थक भड़क गए हैं.  मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हुआ है और इस पर बवाल मच गया है. 

क्‍या है सारा मामला 

रशीदी ने डिंपल के पति और कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव और दूसरे सपा सांसदों के साथ हाल ही में एक मस्जिद में मुलाकात करने जाने पर टिप्पणी की थी. मौलाना ने हाल ही में एक टेलीविजन बहस के दौरान मैनपुरी की सांसद के खिलाफ कुछ अपमानजनक टिप्पणियां की थीं. स्थानीय निवासी प्रवेश यादव द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में रशीदी पर न सिर्फ अपमानजनक और स्त्री-विरोधी, बल्कि बेहद भड़काऊ और धार्मिक वैमनस्य और सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाले बयान देने का आरोप लगाया गया है. 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor की बहस में महाराणा प्रताप और सुहेल देव का जिक्र क्यों? | PM Modi Specch