आंदोलन कर रहे किसान नहीं जानते कि वे क्या चाहते हैं : BJP सांसद हेमामालिनी

मथुरा से BJP सांसद हेमामालिनी (Hema Malini) ने विपक्ष पर किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को किसानों व खेती के लिए बेहतर बताया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हेमामालिनी मथुरा से सांसद हैं. (फाइल फोटो)
मथुरा:

मथुरा से बीजेपी सांसद हेमामालिनी (Hema Malini) ने विपक्ष पर किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों (Farm Laws) को किसानों व खेती के लिए बेहतर बताया. हेमामालिनी सोमवार को मथुरा के वृन्दावन स्थित अपने आवास पहुंचीं. इससे पहले वह बीते वर्ष फरवरी माह में कुछ दिन के लिए मथुरा आई थीं. मंगलवार को उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'नए कृषि कानूनों में कोई कमी नहीं है. लेकिन विपक्ष के बहकावे में आकर लोग आंदोलन कर रहे हैं.'

हेमामालिनी ने कहा, 'वे (आंदोलनकारी किसान) नहीं जानते कि वे क्या चाहते हैं और कृषि कानून में क्या दिक्कतें हैं. इससे ये पता चलता है कि वे इसलिए ऐसा (विरोध) कर रहे हैं क्योंकि कोई उनसे ये करने के लिए कह रहा है.'

कृषि कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर BJP की ओर से आई प्रतिक्रिया, पार्टी सांसद सुशील मोदी ने कही यह बात

कोरोना वैक्सीन पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयान पर हेमामालिनी ने कहा, 'विपक्ष का काम हमारी सरकार के हर अच्छे काम पर उल्टा बोलना है. केंद्र सरकार विपक्ष की परवाह किए बिना हर मुद्दे पर अडिग खड़ी है.' एक सवाल के जवाब में हेमामालिनी ने कहा, 'टीका लगवाने के लिए मैं अपनी बारी के इंतजार में हूं. देशी टीका लगवाने के लिए उत्सुक हूं.' (इनपुट ANI से भी)

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : किसान और सरकार आमने-सामने

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?
Topics mentioned in this article