दिल्ली : नरेला की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर

नरेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में शनिवार सुबह आग लग गई. सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल विभाग की 20 गाड़ियां भेजी गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में शनिवार सुबह आग लग गई. सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल विभाग की 20 गाड़ियां भेजी गई हैं. जानकारी के मुताबिक फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, आग लगने की वजह का पता भी अभी तक नहीं चल सका है. जिस फैक्ट्री में आग लगी उसमें प्लास्टिक की चप्पल और जूते बनाए जाते हैं.

अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि दिल्ली के नरेला में एक फुटवियर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. दिल्ली दमकल विभाग ने कहा, "नरेला औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक की चप्पल और जूते बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. 20 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है."आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. अधिक विवरण की प्रतीक्षा है.

नरेला में मंगलवार की सुबह फुटवियर फैक्ट्री में आग लगने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 18 अन्य घायल हो गए थे, जिसके संबंध में दिल्ली पुलिस ने नरेला औद्योगिक क्षेत्र में फुटवियर फैक्ट्री के मालिक साहिल गर्ग और ठेकेदार वासुदेव यादव को गिरफ्तार कर लिया. जबकि घायलों को राम मनोहर लोहिया और सफदरजंग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र : नासिक में शालीमार ट्रेन के कोच में अचानक लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

दिल्ली दमकल विभाग के डीओ संदीप दुग्गल ने फैक्ट्री में काम करने वाले एक ठेकेदार का हवाला देते हुए कहा था कि फैक्ट्री में 300 लोग काम कर रहे थे जो खुद निकल आए थे और पड़ोसियों ने सीढ़ियां लगा रखी थीं, जिससे लोगों को इमारत खाली करने में मदद मिली. इससे पहले 23 सितंबर को भी नरेला में एक फुटवियर निर्माण कारखाने में आग लग गई थी, जिसे बाद में दमकल की मदद से काबू किया जा सका.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: नाक की लड़ाई बना महाराष्ट चुनाव? | Maharashtra Politics