कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
देहरादून:
उत्तराखंड के हल्द्वानी के गोरापड़ाव में कार के गोदाम में आग लगने से तीन गाड़ियां हुई जलकर राख हो गई. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. आग किसी वजह से लगी, फिलहाल इस बारे में कुछ पता नहीं लगा है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुटे हुए हैं.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें गोदाम में आग लगी आ रही है. इस आग की चपेट में आने से तीन गाड़ियां जलकर राख बन गई. आग की चपेट में आने से तीनों गाड़ियां आग के गोले में तब्दील हो गई. वहीं कार से निकल रहा धुएं का गुबार भी दिखाई दे रहा है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर कार में लगी आग को बुझाया गया. वहीं पास खड़े लोग अपने मोबाइल से इस घटना को शूट करते नजर आ रहे हैं.
Featured Video Of The Day
Tejashwi Yadav Exclusive: तेजस्वी का हर घर नौकरी देने का क्या है फॉर्मूला? | Bihar Elections 2025














