'मेरी कॉम' फेम एक्टर पर बाइक सवार ने चाकू से किया हमला, पुलिस ने एफआईआर की दर्ज

बता दें कि एक्टर राघव तिवारी प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मैरी कॉम में अहम रोल निभा चुके हैं. इसके अलावा भी वह कई बॉलीवुड फिल्मों में, क्राइम पेट्रोल और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर राघव तिवारी पर तेज धारी हथियार से हमला किया गया है. इस हमले में एक्टर राघव तिवारी घायल हो गए. इसके बाद मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में आरोपी मोहम्मद जैद परवेझ शेख के खिलाफ बीएनएस की धारा 118(1) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

बता दें कि एक्टर राघव तिवारी प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मैरी कॉम में अहम रोल निभा चुके हैं. इसके अलावा भी वह कई बॉलीवुड फिल्मों में, क्राइम पेट्रोल और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं. 

राघव तिवारी ने बताया कि वो अपने दोस्त के साथ शॉपिंग कर के घर लौट रहे थे, तभी सड़क पार करते समय उनकी एक बाइक वाले से टक्कर हो गई. हालांकि राघव ने बताया कि मेरी गलती थी तो मैने माफी मांगी और जाने लगा. इतने में आरोपी बाइक चालक मुझे गाली देने लगा. मैंने उससे पूछा कि गाली क्यों दे रहे हो. उसके बाद वो आरोपी बाइक से गुस्से में उतरा और मेरे ऊपर दो बार चाकू चलाया. मैं किसी तरह बच गया. उसके बाद उसने मेरे पेट पर लात मारी, जिससे मैं नीचे गया गया और मैंने देखा कि उसने अपनी बाइक की डिक्की से दारू की बॉटल और लोहे का रॉड निकाला.

उन्होंने आगे कहा, मैंने तब अपने बचाव के लिए सड़क किनारे पड़े लकड़ी उठाई और उसके हाथ पर मारा जिससे उसके हाथ में मौजूद बॉटल छूट कर नीचे गिर गई. बॉटल गिरने के बाद आरोपी ने सीधा लोहे की रॉड से मेरे सिर पर हमला कर दिया. एक बार नहीं दो बार हमला किया. मौके पर मौजूद मेरे दोस्तों ने मुझे हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां मेरा इलाज हुआ, उसके बाद मैंने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Rahul Gandhi की सुरक्षा में बड़ी चूक, यात्रा के बीच युवक ने की गले लगने की कोशिश