मारुति सुजुकी इंडिया पहली जनवरी से करेगी कारों की कीमत में वृद्धि

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया पहली जनवरी से कीमत बढ़ायेगी. कंपनी ने बुधवार को कहा कि बढ़ती लागत के प्रतिकूल असर को कम करने के लिए यह निर्णय किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया पहली जनवरी से कीमत बढ़ायेगी. कंपनी ने बुधवार को कहा कि बढ़ती लागत के प्रतिकूल असर को कम करने के लिए यह निर्णय किया गया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि पिछले साल विभिन्न तरह की विनिर्माण लागत बढ़ने की वजह से कंपनी के वाहनों की कीमत पर विपरीत असर पड़ा है. इसलिए कंपनी ने इसका कुछ हिस्सा ग्राहकों को स्थानांतरित करने का निर्णय किया है.

कंपनी ने कहा कि इसलिए वह एक जनवरी 2021 से अपने वाहनों की कीमत में वृद्धि करेगी. कंपनी की ओर से कार की कीमतों में बढ़ोत्तरी की घोषणा ऐसे समय में की गयी है जब वह लॉकडाउन से पैदा हुई परेशानियों से उबर रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Notice में निकली गलतियां, ओवैसी ने ऐसे उड़ाई Maharashtra Police की खिल्ली
Topics mentioned in this article