फरवरी में भी दिग्गज वाहन कंपनियों की बिक्री औंधे मुंह गिरी, पर कुछ कंपनियों को मिला बड़ा उछाल

टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा और एमजी मोटर (Tata Motors, Mahindra & Mahindra, Skoda ) ने एक साल पहले की तुलना में फरवरी 2022 में वाहनों की थोक बिक्री में वृद्धि दर्ज की.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Maruti Suzuki, Hyundai, Toyota and Honda की बिक्री में गिरावट
नई दिल्ली:

वाहन कंपनियों की बिक्री ( Wholesale vehicles sales) में फरवरी 2022 में भी औंधे मुंह गिरी है. मारुति सुजुकी, हुंदै, टोयोटा और होंडा के वाहनों (Maruti Suzuki, Hyundai, Toyota and Honda) की थोक बिक्री में फरवरी में गिरावट दर्ज की गई. सेमीकंडक्टर की किल्लत बनी रहने से वाहनों की बिक्री पर असर देखा गया है. टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा और एमजी मोटर (Tata Motors, Mahindra & Mahindra, Skoda ) ने एक साल पहले की तुलना में फरवरी 2022 में वाहनों की थोक बिक्री में वृद्धि दर्ज की.देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि फरवरी में उसकी घरेलू बिक्री 8.46 प्रतिशत गिरकर 1,40,035 रही जबकि फरवरी 2021 में यह 1,52,983 यूनिट रही थी. मारुति ने  कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की किल्लत ने मुख्य तौर पर घरेलू बाजार में बिकने वाले वाहनों के उत्पादन पर असर डाला.

देश की दूसरी बड़ी कार कंपनी हुंदै मोटर इंडिया ने फरवरी में 44,050 इकाइयों की थोक बिक्री की, जो 14.6 प्रतिशत कम रही. कंपनी ने कहा कि सेमीकंडक्टर चिप की किल्लत से निपटने के लिए वह सभी उपाय कर रही है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा कि उसकी घरेलू बिक्री 38 प्रतिशत गिरकर 8,745 वाहनों पर आ गई.होंडा कार्स की घरेलू बिक्री फरवरी 2022 में 23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,187 यूनिट रह गई.टाटा मोटर्स ने यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में 47 प्रतिशत की जोरदार उछाल दर्ज करते हुए 39,981 वाहनों की बिक्री की.

एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 27,225 इकाई बेचे थे. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घरेलू बाजार में पिछले महीने 80 प्रतिशत की तीव्र वृद्धि के साथ 27,663 इकाइयों की बिक्री की. कंपनी ने फरवरी 2021 में 15,391 इकाइयों की बिक्री की थी. स्कोडा ऑटो इंडिया के लिए भी फरवरी का महीना थोक बिक्री के लिहाज से अच्छा साबित हुआ. एसयूवी कुशाक की सफलता के दम पर कंपनी ने पिछले महीने 4,503 वाहनों की बिक्री के साथ पांच गुना वृद्धि दर्ज की. एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि फरवरी में उसकी खुदरा बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 4,528 यूनिट हो गई.वहीं दोपहिया वाहन विनिर्माता टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री फरवरी 2022 के दौरान पांच प्रतिशत घटकर 2,81,714 रही.

Advertisement

उसने पिछले वर्ष की इसी महीने में कुल 2,97,747 बाइक की बिक्री की थी. कंपनी के कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री फरवरी 2022 में घटकर 2,67,625 इकाई रही, जो फरवरी 2021 में 2,84,581 बाइक थी. कंपनी ने कहा कि उसकी घरेलू बिक्री पिछले महीने 11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,73,198 इकाई की रही. यह इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में 1,95,145 इकाई थी. रॉयल एनफील्ड के दोपहिया वाहनों की बिक्री फरवरी में 15 प्रतिशत घटकर 59,160 इकाई रह गई. कंपनी आयशर मोटर्स का हिस्सा है. अशोक लेलैंड के वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री फरवरी, 2022 में सात प्रतिशत बढ़कर 14,657 इकाई रही. निसान इंडिया ने भी घरेलू बाजार में पिछले महीने 2,456 वाहनों की बिक्री की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chalapathi Maoist Encounter: Wife के साथ एक Selfie ने खोद दी खूंखार Naxali चलपति की कब्र