शरद पवार के खिलाफ विवादित पोस्ट को लेकर मराठी अभिनेत्री और फार्मेसी का छात्र गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि स्वप्निल नेटके की शिकायत के आधार पर शनिवार को ठाणे के कलवा पुलिस थाने में चितले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
मराठी अभिनेत्री केतकी चितले ने शरद पवार पर विवादित टिप्पणी की
मुंबई:

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ( NCP Chief Sharad Pawar) के खिलाफ फेसबुक पर एक अपमानजनक पोस्ट साझा करने को लेकर मराठी अभिनेत्री केतकी चितले (Marathi Actress Ketaki Chitale) को शनिवार को गिऱफ्तार कर लिया गया. महाराष्ट्र के ठाणे शहर में शनिवार को केतकी के खिलाफ केस दर्ज किया गया. केतकी को जब पुलिस गिरफ्तार करके ले जा रही थी तो उसी वक्त पार्टी की कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने उन पर स्याही फेंकी. आरोप है कि टेलीविजन एवं फिल्म अभिनेत्री चितले ने एक दिन पहले जो पोस्ट शेयर की थी, वो किसी और ने लिखी थी. मराठी में लिखे पोस्ट में एनसीपी प्रमुख का कोई सीधा उल्लेख या उनका पूरा नाम नहीं लिखा है. हालांकि इसमें पवार उपनाम और 80 वर्ष की उम्र लिखी है. इसमें लिखा है, "नरक इंतजार कर रहा है और आप ब्राह्मणों से नफरत करते हैं." 

इस केस में फार्मेसी के एक छात्र (23) को शनिवार को भी गिरफ्तार किया गया है. .छात्र निखिल भामरे के तौर पर पहचाने गए छात्र को पवार को लेकर ट्विटर पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में नासिक जिले में गिरफ्तार किया गया. चितले की ओर से साझा की गई पोस्ट कविता के रूप में थी और कथित तौर पर किसी अन्य द्वारा लिखी गई थी.
पवार ने नांदेड़ में कहा कि वह नहीं जानते कि चितले कौन है और उन्हें इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके बारे में क्या पोस्ट किया है.

पुलिस का कहना है कि स्वप्निल नेटके की शिकायत के आधार पर शनिवार को ठाणे के कलवा पुलिस थाने में चितले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसमें आरोप लगाया गया है कि अभिनेत्री ने शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की और उनकी पोस्ट राज्य में दो राजनीतिक दलों के बीच संबंध और खराब कर सकती है और इससे दिक्कत उत्पन्न हो सकती है. चितले के खिलाफ आईपीसी की धारा 500, 501, 505 (2), 153 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुणे में एनसीपी ने पुलिस को पत्र लिखकर चितले की पोस्ट को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. एनसीपी की पुणे इकाई के अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने कहा, चितले द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट मानहानिकारक है.

उन्होंने पोस्ट में पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले का अपमान किया है. यह पोस्ट अशांति पैदा कर सकती है. हमने साइबर पुलिस को एक पत्र दिया है और अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया था. साइबर अपराध पुलिस थाने के निरीक्षक दगडू हेक ने कहा, एनसीपी राकांपा के पत्र के बाद, हम अभिनेत्री के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया. महाराष्ट्र के आवासीय विकास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि एनसीपी से जुड़े युवा इस पोस्ट के संबंध में महाराष्ट्र में कम से कम 100-200 पुलिस थानों में मामले दर्ज कराएंगे. 

महाराष्ट्र के एक अन्य मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल ने भी अभिनेत्री के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की थी. महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने भी चितले की पोस्ट की निंदा की है.  महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चकनकर ने नागपुर में ऐसे बयान की निंदा की.

ये भी पढ़ें-

कोरोना में पहले पति को खोया अब फैक्ट्री की आग में जवान बेटी लापता की

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarkashi Landslide: उत्तरकाशी में हाइवे पर हुआ भूस्खलन, पहाड़ी से भरभरा कर गिरे 25 से ज़्यादा पेड़