लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं और तकनीकी गड़ियों का संज्ञान लेते हुए नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने ऐसे मामलों की ऑडिट रिपोर्ट पेश की है. इसमें तमाम खामियों की ओर इशारा किया गया है. डीजीसीए ने कहा है कि ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर सुधार की काफी गुंजाइश है. डीजीसीए ने सुरक्षा मानकों से जुड़ी ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर पिछले साल का लेखाजोखा दिया है. इसमें एयर इंडिया के ऑडिट में 51 खामियां पाई गई हैं. अलायंस एयर की 57, इंडिगो की 23 और स्पाइसजेट के मामले में 14 ऐसी गड़बड़ियां मिली हैं.
DGCA की ऑडिट रिपोर्ट पर एयर इंडिया का बयान सामने आया है. एयरलाइन का कहना है कि सभी एयरलाइंस की तरह एयर इंडिया का भी नियमित ऑडिट हुआ है, जो जुलाई में DGCA द्वारा किया गया. ऑडिट के दौरान हम पूरी तरह पारदर्शी रहे और सुधार की भावना से सहयोग किया.एयरलाइन को DGCA की ऑडिट रिपोर्ट मिल चुकी है, और तय समय के अंदर जवाब देने की प्रक्रिया चल रही है.एयर इंडिया ने कहा कि वह रिपोर्ट में बताई गई कमियों को सुधारने के लिए जरूरी कदम उठा रही है.एयरलाइन ने यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता बताया है. एयर इंडिया प्रवक्ता ने कहा कि 'हम सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और हर स्तर पर सुधार की दिशा में काम कर रहे हैं.