जहर उगल रहे पाकिस्तानी यूट्यूबर्स और चैनलों की 'बोलती बंद', भारत ने लगाया बैन, देखिए लिस्‍ट

ये सभी यूट्यूब चैनल भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे थे. इसके चलते डॉन न्यूज, जिओ न्यूज, ARY न्यूज, समा न्यूज जैसे चैनलों को भारत में बैन किया गया है. पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को बैन किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान प्रोपेगैंडा वॉर पर उतर आया है. दुनिया को अपना दामन पाक साफ बताने और भारत में माहौल खराब करने के लिए उसके नेता कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पाकिस्तानी न्यूज चैनल और यूट्यूबर्स इसका हिस्सा बन गए हैं. भारत ने पाकिस्तान की इस नापाक साजिश पर पलटवार किया है. भारत के खिलाफ दुष्प्रचार में लगे उसके कई न्यूज और यूट्यूब चैनलों की बोलती बंद कर दी गई है. भारत में उन पर बैन लगा दिया गया है. 

जानिए कौन से हैं वे पाकिस्तानी न्यूज और यूट्यूब चैनल्स, जिन्हें बैन किया गया है 

कितने पाकिस्तानी भेजे गए हैं वापस

पहलगाम अटैक के तार जुड़ने के बाद पाकिस्तान पर सख्त ऐक्शन का सिलसिला जारी है. हमले के तुरंत बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में सिंधु जल समझौते और पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने समेत पांच कड़े ऐक्शन लिए गए थे. रविवार को शॉर्ट टर्म वीजा की डेडलाइन खत्म होने तक अटारी बॉर्डर से 537 पाकिस्तानियों को वापस भेजा जा चुका था. इसमें 9 डिप्लोमैट्स भी शामिल हैं.

सीमा पर पाक को मुंहतोड़ जवाब 

उधर जम्मू से लेकर कश्मीर घाटी से लगी सीमा तक पाकिस्तानी की शरारत जारी है. लगातार चौथे दिन सीजफायर तोड़ा गया और गोलीबारी की गई. रविवार रात पुंछ और कुपवाड़ा जिलों में पाकिस्तान की तरफ से उकसावे के लिए गोलीबारी की गई. सेना ने भी पाकिस्तान को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Changur Baba: 10 बेनामी प्रॉपर्टी, Pakistan कनेक्शन, 'ऑक्टोपस' जाल का पर्दाफ़ाश | Top Story