'सबका साथ,  सबका विकास'....गांधीवादी विचार पर आधारित: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) ने शनिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  सरकार का ‘सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास और सबका प्रयास’ का दर्शन एक गांधीवादी विचार है जो ‘हर तरह की राजनीति’ से परे है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
धनखड़ ने कहा कि गांधी के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए महामरी के दौरान 2 साल तक लोगों को मुफ्त में अनाज दिया गया.
नई दिल्ली:

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) ने शनिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  सरकार का ‘सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास और सबका प्रयास' का दर्शन एक गांधीवादी विचार है जो ‘हर तरह की राजनीति' से परे है. उन्होंने केंद्र सरकार के कई फैसलों का उल्लेख किया जो गांधीवादी दर्शन पर आधारित हैं. उपराष्ट्रपति ने समाज के एक वर्ग के बीच इस धारणा को बहुत ‘खतरनाक रुझान' के रूप में वर्णित किया, जिसके तहत लोग मानते हैं कि केवल वही दर्शन सही है जिसमें वे विश्वास करते हैं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि गांधी जी सबकी बात को सुनते थे.

वे यहां ‘हरिजन सेवक संघ' की स्थापना के 90 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उपराष्ट्रपति ने कहा कि कानून के समक्ष सभी समान हैं और यह मायने नहीं रखता कि उनका इतिहास क्या है या वे कितने ताकतवर हैं. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति देश के कानून से बंधा है. धनखड़ ने कहा कि गांधी के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 महामरी के दौरान दो साल तक 90 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज दिया गया, जो किसी देश की कल्पना से परे की बात है. धनखड़ ने कहा कि करोड़ों देशवासियों को कोरोना वायरस टीका की दो खुराक लगने से ‘महात्मा की आत्मा संतुष्ट हुई होगी'.

उन्होंने कहा कि गांधीवादी दर्शन के अनुरूप 18 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया ताकि वे खाना पकाने के लिए परंपरागत ईंधन के इस्तेमाल से मुक्ति पा सकें. उपराष्ट्रपति ने कहा कि पहले जो लोग बैंक में प्रवेश करने से डरते थे, उन्हें उनके दरवाजे पर पहुंचकर बैंकिंग प्रणाली में शामिल किया गया.

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election: AAP पर Parvesh Verma का बड़ा आरोप, दिल्ली में पंजाब के मंत्री, विधायक सब पहुंचे