जघन्य अपराध : मां काली के चरणों में मिला इंसान का कटा हुआ सिर, पुलिस खोज रही बॉडी

पुलिस ने कहा कि वह व्यक्ति के शरीर का पता लगा रही है और मामले की तह तक जाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने बनाई 8 टीमें

तेलंगाना में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सड़क किनारे बने एक मंदिर में देवी की मूर्ति के पैरों में एक व्यक्ति का कटा हुआ सिर सोमवार को मिला. घटना की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने व्यक्ति की पहचान करने और इस जघन्य अपराध का कारण पता लगाने के लिए 8 टीमों का गठन किया है. यह घटना तेलंगाना के नलगोंडा जिले की है. 

जिस तरह से देवी काली के चरणों में सिर रखा गया है उससे यह घटना नर बलि के एंगल की ओर इशारा कर रही है, 

देवरकोंडा के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) आनंद रेड्डी ने कहा कि उन्हें संदेह है कि व्यक्ति को कहीं और मारा गया है और फिर उसके सिर को यहां पर  लाया गया तथा मूर्ति के चरणों में रखा गया. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. मृत व्यक्ति की उम्र 30 के आसपास लग रही है.

पुलिस ने कहा कि वे व्यक्ति के शव का अब तक पता नहीं लगा पाए हैं और मामले की तह तक जाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. 

मूर्ति के पैरों में पड़े सिर का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने भी व्यक्ति की पहचान के लिए तस्वीरें शेयर की हैं. 

इस बीच, पास के सूर्यापेट के रहने वाला एक परिवार ने पुलिस से संपर्क किया आया है और कहा कि मृत व्यक्ति के चेहरे की बनावट 30 वर्षीय मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति से मेल खाती थी, जो लगभग दो साल पहले घर छोड़कर चला गया था. 

Advertisement

मामला तब सामने आया जब मंदिर के पुजारी ने मूर्ति के पैरों में कटा हुआ सिर देखा. फिर उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. 

वीडियो: झारखंड में ग्रामीणों ने पूर्व नक्सली की हत्या कर शव को जलाया

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Match: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल | Virat Kohli
Topics mentioned in this article