पंजाब कांग्रेस में सुलह यानि झगड़ा जारी रहेगा

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के बीच का झगडा दिल्ली तक पहुंचा तो सोनिया गांधी ने तीन नेताओं की एक कमिटी बना दी जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,मल्लिकार्जुन खडगे और जे पी अग्रवाल शामिल थे.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins

पंजाब में कांग्रेस की लड़ाई क्या खूब चली. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के बीच का झगडा दिल्ली तक पहुंचा तो सोनिया गांधी ने तीन नेताओं की एक कमिटी बना दी जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,मल्लिकार्जुन खडगे और जे पी अग्रवाल शामिल थे. इन नेताओं ने पंजाब के विधायकों और अन्य नेताओं के साथ विचार विर्मश करना शुरू किया. नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह भी आए और बाद में इस समिति ने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस आलाकमान को सौंप दी. 

मगर असली खेल अब शुरू हुआ जब नवजोत सिंह सिद्धू फिर दिल्ली आए और प्रियंका गांधी के साथ अपने मिलने की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. यह तस्वीर यह दिखाने की भी कोशिश थी कि दिल्ली दरबार में उनकी भी पहुंच है और उनके आका तक वो अपनी शिकायत पहुंचा सकते हैं. मगर सिद्धू ने मीडिया से कोई बात नहीं की. फिर कैप्टन आए और सबके सामने 10 जनपथ गए और सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि जो सोनिया गांधी तय करेगीं उसे वो मानेगें मगर ये भी कहा कि उन्हें चुनाव की तैयारी करनी है क्योंकि बहुत काम बाकी है. 

अब जो फार्मूला सामने आया है उसके मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह के ही सरकार के मुखिया रहेंगे और अगले चुनाव का नेतृत्व भी करेंगे. इसके साथ कैप्टन सोनिया गांधी को यह समझाने में भी कामयाब रहे कि पंजाब में किसी को उप मुख्यमंत्री बनाने की जरूरत नहीं वजह उन्होंने बताई कि चुनाव में 7-8 महीने ही बचे हैं और अभी किसी को उप मुख्यमंत्री बनाया तो गलत संदेश जाएगा और एक और पावर सेंटर खड़ा करने का अब कोई मतलब नहीं है. 

Advertisement

चलिए यह बात भी मान ली गई. अब बात आई पंजाब में नए प्रदेश अध्यक्ष की जिस पर नवजोत सिंह सिद्धू गुट आस लगाए बैठा था मगर कैप्टन ने सोनिया गांधी को समझाया कि एक सिख के मुख्यमंत्री पद पर बने रहते हम किसी दूसरे सिख को प्रदेश अध्यक्ष नहीं बना सकते इससे हिंदुओं में गलत संदेश जाएगा. पंजाब में करीब 40 फीसदी हिंदु है और वे गुरदासपुर, जालंधर, होशियारपुर और लुधियाना जैसे जिलों में हिंदुओं की संख्या सिखों से ज्यादा है. यही नहीं कैप्टन ने हिंदु विधायकों को खाने पर बुला कर एक संदेश देने की कोशिश की कि हिंदुओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. अब जब यह तय हो गया कि प्रदेश अध्यक्ष हिंदु होगा तो आखिरकार नवजोत सिंह सिद्धू को क्या मिलेगा. सिद्धू को अब पंजाब चुनाव के संचालन समिति का अध्यक्ष बनाने की बात चल रही है. यानि सीटों के बंटवारे में अब थोड़ी सिद्धू की भी चलेगी और कुछ टिकट वो अपने सर्मथकों के लिए ले सकेंगे.

Advertisement

लेकिन कैप्टन को भी अकेले इसी तरह नहीं छोड़ा गया है उन पर यह दबाब बनाया गया है कि बचे हुए महीनों में वो अपने पिछले वायदों को पूरा करें जिसमें सबसे बड़ा वायदा है 2015 में गुरू ग्रंथ साहिब के साथ छेड़छाड़ करने वालों को सजा दिलवाना. हुआ ये था कि 2015 में फरीदकोट में गुरू ग्रंथ साहिब के पन्नों के साथ खिलवाड किया गया था. सिखों ने प्रर्दशन किया जिसमें दो सिख मारे गए फिर गुरू ग्रंथ साहिब से छेडछाड की ये घटना फिरोजपुर और मोंगा में भी हुई. तब अकाली दल की सरकार थी. कैप्टन ने विरोधी दल के नेता के तौर पर इस मुद्दे को खूब भुनाया लिहाजा अकाली हार गए और 117 की विधान सभा में कांग्रेस को 77 सीटें मिली जो अभी तक के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ पर्दशन था. मगर दो न्यायिक आयोग, 3 पुलिस कमीशन जांच और यहां तक की सीबीआई जांच के बाद कुछ ठोस हो नहीं पाया है. 

Advertisement

फिर पंजाब में बिजली का संकट और नशा का व्यापार ये मुद्दे हैं जहां कैप्टन पिछड़ते आ रहे हैं. अब कैप्टन पर विधायक दबाब बना रहे हैं कि बचे महीनों में कुछ किजिए वरना हम वोट मांगने नहीं जा पाएंगे खासकर गावों में. इन्हीं मुद्दों को सिद्धू हवा दे रहे है. दूसरी ओर प्रशांत किशोर के टीम की पंजाब में इंट्री हो चुकी है जिस पर भी कई कांग्रेसी नेताओं को आपत्ति है वो पहले से ही कैप्टन पर नौकरशाही को बेलगाम छोड़ने का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल कांग्रेस आलाकमान ने सुलह तो करवा दी है मगर लगता है कि कैप्टन और सिद्धू का झगड़ा चलता ही रहेगा. और जैसा पंजाब से कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने एनडीटीवी से कहा कि कांग्रेस को और कोई नहीं हराता खुद कांग्रेस ही हराती है कहीं कांग्रेस पर भारी ना पड़ जाए.

Advertisement

मनोरंजन भारती NDTV इंडिया में मैनेजिंग एडिटर हैं...

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

Featured Video Of The Day
MP Elephant Tradegy: Bandhavgarh Tiger Reserve में 10 हाथियों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा
Topics mentioned in this article