'हैप्पीनेस उत्सव ' के समापन पर बोले मनीष सिसोदिया- इसका उद्देश्य समाज को अच्छे इंसान देना है

आज अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका भूटान और यूएस से भी लोग हैप्पीनेस क्लास देखने आ रहे हैं. आज दिल्ली ने यह जिम्मेदारी ली है, कल देश और दुनिया भी यह जिम्मेदारी लेगा कि हम समाज को अच्छे इंसान दें. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'हैप्पीनेस उत्सव' का उद्देश्य समाज को अच्छे इंसान देना...

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज हैप्पीनेस उत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए. स्कूलों में बच्चों का तनाव कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने हैप्पीनेस उत्सव आयोजित किया. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने  'हैप्पीनेस उत्सव कार्यक्रम' पर कहा कि दिल्ली में 7 साल से सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एजुकेशन का बजट 25 फीसदी रखा गया, लेकिन बात सिर्फ बजट की नहीं है, शिक्षा के लिए काम करने की शिद्दत की है. मकड़ी वाले स्कूल की पहचान वाले स्कूल अब शानदार बन गए हैं. गरीबों के बच्चे अब NEET JEE में जाने लगे. सीएम का बेंचमार्क हमेशा हाई रहता है.

उन्होंने कहा कि एजुकेशन के क्षेत्र में हमारा काम तभी सफल होगा, जब बच्चे अच्छे इंसान बनेंगे. हमने इसे लेकर देश विदेश में काफी अध्ययन किया. फिर हमें समझ आया कि वेद उपनिषद हमारे पास हैं, धर्म मानवता का हमने संदेश दिया, गांधी हमारे हैं. हमने पहला कदम यह उठाया कि हम शिक्षा यह गांरटी दें कि हम अच्छा इंसान बनाएंगे. हमने बच्चों की उनके माता-पिता, दोस्तों से बातचीत को हैप्पीनेस क्लास का आधार बनाया. हम सुनते हैं कि ध्यान से ऊर्जा निकलती है. हमें खुशी है कि दिल्ली के स्कूलों में 18 लाख बच्चे मेडिटेशन से दिन की शुरुआत करते हैं. आज अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका भूटान और यूएस से भी लोग हैप्पीनेस क्लास देखने आ रहे हैं. आज दिल्ली ने यह जिम्मेदारी ली है, कल देश और दुनिया भी यह जिम्मेदारी लेगा कि हम समाज को अच्छे इंसान दें. 

ये Video भी देखें:"हैप्पीनेस" उत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए CM अरविंद केजरीवाल

Featured Video Of The Day
SIR Voter List Revision: SIR पर तकरार! यूपी में SIR से डर लगता है! | CM Yogi | Akhilesh Yadav