मणिपुर के दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, केंद्र ने हिंसा पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का किया ऐलान, 10 बातें

केंद्र सरकार ने मणिपुर में बीते कुछ दिनों में जातीतय संघर्ष में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मणिपुर के दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, हिंसा प्रभावित कुछ इलाकों का किया दौरा
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने मणिपुर में बीते कुछ दिनों में जातीतय संघर्ष में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. 

पढ़ें मणिपुर हिंसा से जुड़ी 10 बड़ी बातें...
  1. गृहमंत्री अमित शाह ने हिंसा प्रभावित चुराचांदपुर जिले का दौरा किया, जहां आदिवासी महिलाओं ने राष्ट्रीय ध्वज थामे उनका स्वागत किया. राज्य में फैली अशांति के बीच महिलाएं ने अपने हाथ में पोस्टर थामा हुआ था, जिसपर लिखा था कि सिर्फ केंद्र ही समाधान ढूंढ़ सकता है. 
  2. गृहमंत्री अमिता शाह ने मंगलवार को इंफाल में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित कई प्रमुख हस्तियों के साथ मुलाकात की.
  3. मणिपुर के अपने दौरे के दौरान गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जिन प्रमुख हस्तियों से मैंने मुलाकात की उन्होंने शांति के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और आश्वासन दिया कि हम साथ मिलकर मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने का मार्ग प्रशस्त करने में योगदान देंगे. 
  4. इंफाल में मुख्यमंत्री सचिवालय में विस्तृत चर्चा हुई जहां कई स्टेकहोल्डर्स ने राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने का संकल्प लिया.  केंद्र ने यह भी कहा कि अफवाहों को दूर करने के लिए BSNL की मदद से टेलीफोन लाइनें भी स्थापित की जाएंगी.
  5. एक महीने पहले आरक्षित वन भूमि से कुकी समूदाय के लोगों को बेदखल करने को लेकर झड़प हुई थी. इस संघर्ष ने छोटे-छोटे आंदोलनों की एक श्रृंखला को जन्म दिया है, क्योंकि भूमि और राजनीतिक प्रतिनिधित्व को लेकर बवाल बढ़ता चला गया. 
  6. अनुसूचित जनजाति (एसटी) की स्थिति के लिए मैतेई समुदाय की मांग के विरोध में आयोजित एक आदिवासी एकजुटता मार्च के दौरान ही झड़प शुरू हुई थी. 
  7. Advertisement
  8. इधर, दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिला. इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने मणिपुर हिंसा को लेकर उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन करने की मांग की. 
  9. राष्ट्रपति को दिए अपने ज्ञापन में कांग्रेस पार्टी ने कहा कि जांच समिति का गठन सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा या रिटायर जज की अगुवाई में होना चाहिए. 
  10. Advertisement
  11. मंगलवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने कहा कि मणिपुर में हालात को सामान्य होने में समय लगेगा. उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा दो जातियों के बीच संघर्ष थी और इसका उग्रवाद से कोई लेना-देना नहीं था.
  12. जनरल चौहान ने कहा कि मणिपुर की स्थिति का उग्रवाद से कोई लेना-देना नहीं है. यह मुख्य रूप से दो जातियों के बीच का टकराव है. यह कानून और व्यवस्था की तरह की स्थिति है और हम राज्य सरकार की मदद कर रहे हैं. हमने एक उत्कृष्ट काम किया है और बड़ी संख्या में लोगों की जान बचाई है. मणिपुर में चुनौतियां गायब नहीं हुई हैं और इसमें कुछ समय लगेगा लेकिन उम्मीद है कि हालात जल्द ही सुधरेंगे. 
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump की Oath के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री Marco Rubio से मिले S Jaishankar | America | QUAD
Topics mentioned in this article