मणिपुर : विधानसभा चुनावों से पहले IED विस्फोट की चपेट में आने से ITBP के 2 जवान घायल

विस्फोट की घटना राज्य की राजधानी इम्फाल से करीब 45 किलोमीटर दूर काकचिंग जिले के वांगू टेरा इलाके में रात करीब आठ बजे हुई. उन्होंने बताया कि इस विस्फोट में कांस्टेबल गौरव राय और गिरिजा शंकर घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Manipur : ITBP के दो जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
इम्फाल/नयी दिल्ली:

मणिपुर में रविवार को एक आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के दो जवान घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मणिपुर में विधानसभा चुनाव के तहत दो चरणों में 28 फरवरी और पांच मार्च को मतदान होना है. मतगणना 10 मार्च को होगी.

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना राज्य की राजधानी इम्फाल से करीब 45 किलोमीटर दूर काकचिंग जिले के वांगू टेरा इलाके में रात करीब आठ बजे हुई. उन्होंने बताया कि इस विस्फोट में कांस्टेबल गौरव राय और गिरिजा शंकर घायल हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि आईटीबीपी का एक दल राज्य पुलिस के एक जवान के साथ इलाके में गश्त कर रहा था और इसी दौरान यह विस्फोट हुआ.

ये जवान राज्य में चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात आईटीबीपी बटालियन का हिस्सा हैं. काकचिंग के सिविल अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bangladesh में तख्तापलट का एक साल, Yunus Government का पूरा हिसाब-किताब | Pakistan | Sheikh Hasina
Topics mentioned in this article