मणिपुर कांग्रेस के दो विधायक राजकुमार इमो सिंह और यान्थोंग हौकीप हुए बीजेपी में शामिल

मणिपुर से कांग्रेस के दो विधायक राजकुमार इमो सिंह और यान्थोंग हौकीप आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. दिल्ली में स्थित बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और बीजेपी के मणिपुर के प्रवक्त संबित पात्रा ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाने की औपचारिकता निभाई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
विधायक राजकुमार इमो सिंह और यान्थोंग हौकीप हुए बीजेपी में शामिल. फाइल फोटो
इम्फाल:

मणिपुर विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है. मणिपुर से कांग्रेस के दो विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. राजकुमार इमो सिंह और यान्थोंग हौकीप ने बीजेपी का हाथ थाम लिया है.  दिल्ली में स्थित बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और बीजेपी के मणिपुर के प्रवक्त संबित पात्रा ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाने की औपचारिकता निभाई.

Manipur में Ukhrul के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके

बता दें कि राजकुमार इमो सिंह को कांग्रेस पार्टी पहले ही निकाल चुकी है. उनके पिता राजकुमार जयचंद्र सिंह राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. बीजेपी 2017 में पहली बार मणिपुर में सत्ता में आई थी. इससे पहले मणिपुर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गोविंददास कोंथाजुम भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Supreme Court आवारा कुत्तों के लिए NGO और Dog Lovers से पैसे क्यों मांग रहा है? | Stray Dogs