328 हथियार, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद, मणिपुर में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्‍शन

जब्त की गई वस्तुओं में 151 एसएलआर, 65 इंसास राइफल, 73 अन्य राइफल, पांच कार्बाइन, दो एमपी5 बंदूकें, 12 हल्की मशीन गन, एके सीरीज की छह राइफल, दो अमोघ राइफल, एक मोर्टार, छह पिस्तौल, एक एआर-15 और दो फ्लेयर बंदूक शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
इंफाल:

मणिपुर में सुरक्षाबलों ने इंफाल घाटी के पांच जिलों से 328 से अधिक राइफल समेत बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि खुफिया सूचना पर आधारित एक समन्वित अभियान के दौरान मणिपुर पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और सेना की संयुक्त टीमों ने बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए. 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब्त की गई वस्तुओं में 151 एसएलआर, 65 इंसास राइफल, 73 अन्य राइफल, पांच कार्बाइन, दो एमपी5 बंदूकें, 12 हल्की मशीन गन, एके सीरीज की छह राइफल, दो अमोघ राइफल, एक मोर्टार, छह पिस्तौल, एक एआर-15 और दो फ्लेयर बंदूक शामिल हैं. मणिपुर पिछले काफी समय से अशांत चल रहा है. इस बीच हथियारों जखीरे का पकड़ा जाना बेहद महत्‍व रखता है. 

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026: बंपर जीत के बाद Devendra Fadnavis ने कुछ यूं मनाया जश्न | Breaking News
Topics mentioned in this article