स्टेडियम में कुत्ता टहलाने के मामले में IAS दंपत्ति के ट्रांसफर को मेनका गांधी ने गलत बताया

मेनका गांधी ने कहा कि संजीव खिरवार जब वह दिल्ली में पर्यावरण विभाग के सचिव थे, तो दिल्ली को उनसे बहुत फायदा हुआ था

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता मेनका गांधी (फाइल फोटो).
बदायूं:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता मेनका गांधी ने दिल्ली के स्टेडियम में आईएएस दंपति के कुत्ता टहलाने की खबर के बाद दिल्ली से बाहर उनका तबादले किए जाने को गलत बताया है. उन्होंने शनिवार को यहां कहा, ‘‘मैं आईएएस (संजीव ) खिरवार को अच्छी तरह से जानती हूं और उन पर जो आरोप लगे हैं, वह बिल्कुल झूठे हैं, वह बहुत ही काबिल, अच्छे और ईमानदार अधिकारी हैं.''

मेनका गांधी ने कहा कि जब वह दिल्ली में पर्यावरण विभाग के सचिव थे, तो दिल्ली को उनसे बहुत फायदा हुआ था. मेनका गांधी ने कहा कि खिरवार लोगों की बात सुनते हैं और उन पर कार्रवाई भी करते हैं. इसीलिए उन पर जो कार्यवाही की गई है वह बिल्कुल गलत है.

उन्होंने कहा कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश ऐसी जगह नहीं है, जिसे लोगों को सजा के तौर पर भेजे जाने का मुद्दा बनाया जाए. इन प्रदेशों में भी काबिल लोगों की जरूरत है, यह ऐसी जगह है जहां लोग खुशी-खुशी चले जाते हैं.

गौरतलब है कि मीडिया में यह खबरें आई थीं कि खिरवार और उनकी आईएएस पत्नी दिल्ली के एक स्टेडियम को कथित तौर पर बंद करवाकर वहां अपने कुत्ते को टहलाते थे. इस खबर के बाद खिरवार और उनकी पत्नी का तबादला कर दिया गया.

प्रधान सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार का तबादला लद्दाख कर दिया गया, जबकि उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा को 'तत्काल प्रभाव' से अरुणाचल प्रदेश में स्थानांतरित कर दिया गया.

मेनका गांधी ने सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर नाराजगी जताते कहा कि यह क्या तरीका है कि किसी को उठाकर यहां-वहां फेंक दिया, यह हमें शोभा नहीं देता है, इससे दिल्ली का नुकसान हुआ है.

Advertisement

भाजपा सांसद मेनका गांधी शनिवार को भाजपा के पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह उर्फ पप्पू भैया का स्वास्थ्य जानने उनके आवास पर पहुंचीं थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Welcome Murder News: सरेआम Firing से दहली दिल्ली, युवक की गोली मारकर हत्या | Delhi Police
Topics mentioned in this article