सुकेश चंद्रशेखर को घड़ी पहनाने की सिफारिश पर RMO सस्पेंड, रिटायरमेंट के दिन हुई कार्रवाई

सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का आरोप है. वह पिछले कई सालों से जेल में है और अपने विवादित व्यवहार के कारण चर्चा में रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुकेश चंद्रशेखर लंबे समय से जेल में बंद है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली की मंडोली स्थित सेंट्रल जेल के अस्पताल में तैनात रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (RMO) आर. राठी को उनके रिटायरमेंट के निलंबित कर दिया गया. यह कार्रवाई उनके खिलाफ उस सिफारिश को लेकर की गई, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के बिना ठग सुकेश चंद्रशेखर को कलाई की घड़ी पहनने की इजाजत देने की बात कही थी. सुकेश चंद्रशेखर, जो करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में मंडोली जेल में सजा काट रहा है.

जेल प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, यह मामला तब सामने आया जब सुकेश को जेल नियमों के तहत प्रतिबंधित वस्तु, यानी कलाई की घड़ी, रखने की अनुमति देने की सिफारिश का पता चला. जेल के कड़े नियमों के अनुसार, कैदियों को ऐसी वस्तुओं की अनुमति नहीं दी जा सकती, जब तक कि इसके लिए विशेष परिस्थितियों में उच्च अधिकारियों से मंजूरी न ली जाए. राठी ने कथित तौर पर यह सिफारिश अपने स्तर पर की, जिसे जेल प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन माना. इस घटना ने जेल के भीतर अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.  

सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का आरोप है. वह पिछले कई सालों से जेल में है और अपने विवादित व्यवहार के कारण चर्चा में रहता है. इस घटना के बाद जेल प्रशासन ने तुरंत जांच शुरू की और राठी को निलंबन का नोटिस जारी किया. अधिकारियों का कहना है कि यह कदम जेल की व्यवस्था में पारदर्शिता और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: - अमेरिका के वर्जीनिया में दो भारतीयों की गोली मारकर हत्या


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack पर Congress नेता Mani Shankar Aiyar का विवादित बयान | News Headquarter
Topics mentioned in this article