20 साल के लड़के ने सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को दी थी धमकी, नोएडा से किया गया गिरफ्तार

जीशान सिद्दीकी और अभिनेता सलमान खान को फोन कर इस व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी. मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है. नोएडा से आरोपी को सेक्टर-39 थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नोएडा:

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रो के मुताबिक, ये वही शख्‍स है, जिसने जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय में कॉल कर धमकी दी थी. यह धमकी भरा कॉल शुक्रवार शाम को किया गया था. कॉल पर अनजान व्यक्ति द्वारा जीशान सिद्दीकी और अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी.

20 साल के लड़के ने दी थी धमकी

जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के कर्मचारी की ओर से इस मामले में दी गई शिकायत के आधार पर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसी मामले में नोएडा से 20 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी का नाम गुफरान है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि ये धमकी भरा कॉल सिर्फ पैसे मांगने के लिए किया गया था. हालांकि, मामले में अभी पुलिस जांच कर रही है, हर एंगल से मामले को देखा जा रहा है.

मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है. नोएडा से आरोपी को सेक्टर-39 थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है.  गुरफान को मुंबई पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जा रही है.

Advertisement

सलमान खान से मांगे गए थे 5 करोड़ रुपये 

बीते दिनों मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान के नाम पर एक धमकी भरा संदेश मिला था. धमकी भरे संदेश में अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रुपए की मांग की गई है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वाट्सएप नंबर पर भेजे गए संदेश में कहा गया है कि इसे हल्के में न लें. अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से अपनी दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे. मैसेज में आगे चेतावनी दी गई है कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान खान की स्थिति बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी.

Advertisement

बाबा सिद्दीकी की हत्‍या... 

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की बांद्रा में तीन लोगों ने 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी थी. एनसीपी नेता पर हमला उस वक्त किया गया था, जब वे अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास थे. उनकी हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ली है. इस मामले में पुलिस कई लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी सिलसिले में बुधवार को भी महाराष्ट्र से पुणे से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025: Former Finance Minister P Chidambaram ने बजट में Tax छूट को लेकर कही ये बात
Topics mentioned in this article