कुत्ते के गंदगी फैलाने पर युवक ने की आपत्ति, मालकिन ने जड़ दिया थप्पड़

इन दिनों कुत्ते के काटने की अनेक घटनाएं सामने आ रही हैं. गाजियाबाद नगर निगम ने कुत्ता पालने को लेकर कई नए सख्त नियम कायदे बनाए हैं. इनमें पिटबुल और रॉटवीलर जैसी खूंखार प्रजातियों के कुत्तों को पालने पर पाबंदी बाकी कुत्तों को रखने के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता भी शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में कुत्ते के हमलावर होने और गंदगी फैलाने पर आपत्ति जताने पर कुत्ते की मालकिन ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया. इस घटना का एक वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ, जिसमें एक महिला सोमवार शाम शक्ति खंड इलाके में अपने कुत्ते को टहलाती हुई नजर आ रही है. इस दौरान सैर करने निकले तरुण नामक एक युवक को देखकर कुत्ते ने भौंकना शुरू किया. उसे काटने की भी कोशिश की. थोड़ी देर बाद कुत्ते ने तरुण के फ्लैट के बाहर मल-मूत्र करना शुरू कर दिया. इस पर तरुण ने महिला को टोका. इससे नाराज होकर महिला ने उसे थप्पड़ मार दिया.

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि इस घटना के बाद तरुण ने पुलिस की 112 नंबर सेवा पर फोन किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की. उन्होंने बताया कि तरुण ने इंदिरापुरम थाने में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच की जा रही है. 

गौरतलब है कि गाजियाबाद में इन दिनों कुत्ते के काटने की अनेक घटनाएं सामने आ रही हैं. गाजियाबाद नगर निगम ने कुत्ता पालने को लेकर कई नए सख्त नियम कायदे बनाए हैं. इनमें पिटबुल और रॉटवीलर जैसी खूंखार प्रजातियों के कुत्तों को पालने पर पाबंदी बाकी कुत्तों को रखने के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता भी शामिल है.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: नाक की लड़ाई बना महाराष्ट चुनाव? | Maharashtra Politics
Topics mentioned in this article