टेडीबियर में 8 पिस्‍टल और 15 कारतूस छुपाकर सप्‍लाई करने आया था, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुछ दिन पहले द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ ने ओमप्रकाश नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था उसी से पता चला कि मेवात से एक शख्स दिल्ली हथियार सप्लाई करने आ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टेडीबियर खोलने पर उसके अंदर से 8 पिस्टल और 15 कारतूस मिले
नई दिल्ली:

दिल्ली के द्वारका जिले की पुलिस ने नजफगढ़ इलाके से एक शख्स को गिरफ्तार कर इसके पास मौजूद खिलौने वाले टेडीबियर में से 8 पिस्‍टल और 15 कारतूस बरामद किए हैं. तलाशी के दौरान इस शख्स के पास से एक टेडीबियर मिला, आरोपी ने बताया ये दीवाली पर उसके बच्चों के लिए गिफ्ट है लेकिन ज्यादा वजन होने पर पुलिस को शक हुआ. जब इस टेडीबियर खोला गया तो उसके अंदर से 8 पिस्टल और 15 कारतूस मिले. 

द्वारका के डीसीपी संतोष कुमार मीणा के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी का नाम तालीम है जो हरियाणा के मेवात इलाके का रहने वाला है. तालीम ये हथियार दिल्ली में किसी बदमाश को सप्लाई करने आया था,जो दीवाली के मौके पर किसी पर हमला करने की फिराक में थे.दरअसल कुछ दिन पहले द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ ने ओमप्रकाश नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था उसी से पता चला कि मेवात से एक शख्स दिल्ली हथियार सप्लाई करने आ सकता है,इसके बाद 10 नवंबर को तालीम को गिरफ्तार किया गया
 

Featured Video Of The Day
Supreme Court On Madrasa: Uttar Pradesh के 16 हजार मदरसे चलते रहेंगे, SC ने दी बड़ी राहत
Topics mentioned in this article