Video: मनाली-अटल टनल रोड पर दरवाजे खोलकर कार चला रहा शख्स, इंटरनेट पर फूटा गुस्सा

कुछ लोगों ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया और अधिकारियों को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए टैग किया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दरवाजे खोलकर कार चलाते शख्स पर फूटा सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा

Manali Viral Video: छुट्टियों के मौसम से पहले, प्रमुख पर्यटन स्थलों पर क्रिसमस (Christmas) और नए साल (New Year) का जश्न मनाने के लिए सड़कों पर यात्रियों की भारी भीड़ के चलते बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम लग गया है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें मनाली से अटल टनल (Atal Tunnel) तक सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं. यातायात अव्यवस्था के बीच, कुछ लोगों को जोखिम भरे कार स्टंट करते हुए भी देखा गया, जिससे अन्य पर्यटक और इंटरनेट यूजर्स काफी नाराज हैं. 

ऐसे ही एक वीडियो में एक शख्स अपनी कार के दरवाजे खोलकर गाड़ी चलाता नजर आ रहा है जबकि दूसरा शख्स दूसरे दरवाजे पर लटका हुआ दिखाई दे रहा है. गनीमत रही कि कार के दरवाजों और अन्य गाड़ियों के बीच कोई टक्कर नहीं हुई. हालांकि ऐसा स्टंट करना खतरनाक साबित हो सकता है और इससे गाड़ी का बैलेंस बिगड़ सकता है. ऐसा करने से गाड़ी के दरवाजे टूट सकते हैं और ड्राइवर अपना कंट्रोल खो सकता है या कोई कार से बाहर गिर सकता है. 

लोगों ने की लाइसेंस रद्द करने की मांग

वीडियो शेयर करते हुए एक्स यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'कृपया खतरा पैदा न करें. मनाली-सोलंग-अटल सुरंग.' वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किए और स्टंट कर रहे ड्राइवर की आलोचना की. कुछ लोगों ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया और अधिकारियों को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए टैग किया. एक यूजर ने लिखा, 'ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाना चाहिए.' दूसरे यूजर ने गाड़ी का नंबर नोट करते हुए लिखा, 'आरटीओ को सूचित करें और इन्हें गिरफ्तार कराएं.'

यूजर ने हरियाणा के CM को किया टैग

एक यूजर ने लिखा, 'ये क्या सोचते हैं ये कौन हैं? ये कोई बॉलीवुड फिल्म है? मुझे लगता है कि टनल को बंद कर देना चाहिए, यही बेहतर होगा.' एक यूजर ने हरियाणा के सीएम को टैग करते हुए लिखा, 'यह कार और इसका मालिक हरियाणा से हैं. मनाली में इनका रवैया देखिए. साफ है कि इनकी जिंदगी तो बर्बाद है लेकिन ये दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं. इन्हें जेल में डालो.' 

Featured Video Of The Day
US Elections से ठीक पहले सर्वे Kamala Harris और Donald Trump को लेकर क्या रुझान पेश कर रहे हैं?