झारखंड के धनबाद में अवैध खनन के दौरान व्यक्ति की मौत

इस हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान निरसा काटा भट्टा कॉलोनी निवासी शंकर भुइयां (26) के रूप में की गई, जबकि घायल व्यक्ति रोहित (27) सिंदरी कॉलोनी का रहने वाला है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अवैध खनन में एक दर्जन से अधिक लोग लगे हुए थे.

झारखंड के धनबाद जिले (Dhanbad Latest News) में एक बंद खदान में अवैध खनन (Coal Mines) के दौरान कोयले की एक बड़ी चट्टान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. यह घटना झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 200 किलोमीटर दूर निरसा थाने (Nirsa Latest News) के अंतर्गत ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ECL) के मुगमा क्षेत्र में राजा कोलियरी ओपन कास्ट खदान में बुधवार शाम को हुई.

इस हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान निरसा काटा भट्टा कॉलोनी निवासी शंकर भुइयां (26) के रूप में की गई, जबकि घायल व्यक्ति रोहित (27) सिंदरी कॉलोनी का रहने वाला है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

निरसा थाने के प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने बताया कि घटना की जांच के लिए दल भेजा गया है. निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने आरोप लगाया कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त बंद पड़ी खदानों में अवैध खनन हो रहा था.

निरसा उत्तर पंचायत के मुखिया दिनेश सिंह ने कहा कि यह घटना रात आठ बजे से साढ़े आठ बजे के बीच हुई है. उन्होंने कहा, 'अवैध खनन में एक दर्जन से अधिक लोग लगे हुए थे तभी अचानक कोयले की एक चट्टान उन पर गिर गई.'

सिंह ने कहा, 'निरसा पुलिस तथा मुगमा कोलियरी को घटना के बारे में सूचित किया गया और बचाव अभियान का अनुरोध किया गया. जब उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया तो स्थानीय लोगों और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कर्मियों की मदद से मलबा हटाया गया. इसी दौरान शंकर भुइयां का शव बरामद हुआ.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour