नई दिल्ली:
महाराष्ट्र के लातूर में एक शख्स को 6 साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 14 दिसंबर की है. इस मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि 48 वर्षीय आरोपी पीड़िता बच्ची को पहले अपने घर ले गया. इसके बाद उसने बच्ची का रेप किया. पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बारे में बात में बच्ची ने अपनी मां को बताया. जिसके बाद पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई. घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ POCSO की धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
Featured Video Of The Day
Encounter In Uttar Pradesh: यूपी के Pilibhit, Lucknow और Noida में मुठभेड़