राष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्ष को लामबंद करने में जुटीं ममता बनर्जी, 22 विपक्षी दलों के नेताओं को लिखा पत्र

भारत के राष्ट्रपति (President) के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा. निर्वाचक मंडल में 4,809 सदस्य सांसद और विधायक शामिल हैं, जो रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) के उत्तराधिकारी का चुनाव करेंगे. वहीं ममता बनर्जी से शनिवार को 22 विपक्षी दलों के नेताओं को पत्र लिखकर संयुक्त बैठक के लिए बुलााया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
राष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने में जुटीं ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में बीजेपी और एनडीए को चुनौती देने की योजना बनानी शुरू कर दी है. ममता दीदी ने शनिवार को विपक्षी नेताओं को पत्र लिखकर उनसे आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त रणनीति तैयार करने के लिए 15 जून को दिल्ली में बुलाई गई बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया.

बनर्जी के ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल ने लिखा, "हमारी माननीय अध्यक्ष @MamataOfficial सभी प्रगतिशील विपक्षी ताकतों से राष्ट्रपति चुनाव को ध्यान में रखते हुए, 15 जून 2022 को दोपहर 3 बजे कॉन्स्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में मिलने और भविष्य की कार्रवाई पर विचार करने का आह्वान करती है. टीएमसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति चुनाव के नजदीक होने के साथ, बनर्जी राष्ट्रीय राजधानी में संयुक्त बैठक में भाग लेने के लिए विपक्षी मुख्यमंत्रियों और नेताओं तक पहुंच गई हैं.

Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव के साथ, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ मजबूत और प्रभावी विपक्ष की पहल के साथ, एक संयुक्त बैठक में भाग लेने के लिए विपक्षी सीएम और नेताओं तक पहुंच रहा हैं.भारत के राष्ट्रपति के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा, चुनाव आयोग ने गुरुवार को घोषणा की है. जिसमें निर्वाचक मंडल के 4,809 सदस्य सांसद और विधायक शामिल हैं, जो राम नाथ कोविंद के उत्तराधिकारी का चुनाव करने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

दीदी ने इन नेताओं को लिखा पत्र

1. अरविंद केजरीवाल (मुख्यमंत्री, दिल्ली)
2. पिनाराई विजयन (मुख्यमंत्री, केरल)
3. नवीन पटनायक (मुख्यमंत्री, ओडिशा)
4. कलवकुंतला चंद्रशेखर राव (मुख्यमंत्री, तेलंगाना)
5. थिरु एमके स्टालिन (मुख्यमंत्री, तमिलनाडु)
6. उद्धव ठाकरे (मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र)
7. हेमंत सोरेन (मुख्यमंत्री, झारखंड)
8. भगवंत सिंह मान (मुख्यमंत्री, पंजाब)
9. सोनिया गांधी (अध्यक्ष, कांग्रेस)
10. लालू प्रसाद यादव (अध्यक्ष, राजद)
11. डी. राजा (महासचिव, भाकपा)
12. सीताराम येचुरी (महासचिव, सीपीआईएम)
13. अखिलेश यादव (अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी)
14. शरद पवार (अध्यक्ष, राकांपा)
15. जयंत चौधरी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, रालोद)
16. एच. डी. कुमारस्वामी (कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री)
17. एच डी देवेगौड़ा (सांसद, भारत के पूर्व प्रधान मंत्री)
18. फारूक अब्दुल्ला (अध्यक्ष, जेकेएनसी)
19. महबूबा मुफ्ती (अध्यक्ष, पीडीपी)
20. एस सुखबीर सिंह बादल (अध्यक्ष, शिरोमणि अकाली दल)
21. पवन चामलिंग (अध्यक्ष, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट)
22. के एम कादर मोहिदीन (अध्यक्ष, आईयूएमएल)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS