ममता बनर्जी चार दिन की यात्रा पर दिल्‍ली पहुंचीं, पीएम और राष्‍ट्रपति से करेंगी मुलाकात..

ममता बनर्जी चार दिन के यात्रा पर दिल्‍ली आई हैं. वे 7 अगस्त को नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
ममता बनर्जी ने तृणमल कांग्रेस पार्टी के सांसदों के साथ अहम बैठक की
नई दिल्‍ली:

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपनी दिल्‍ली यात्रा के दौरान आज पार्टी के सांसदों के साथ अहम बैठक की. तृणमूल कांग्रेस की ओर से जारी ट्वीट में बताया गया कि इस बैठक में संसद के मौजूदा सत्र, वर्ष 2024 के आम चुनाव की रणनीति और विभिन्‍न मुद्दों पर विचारविमर्श हुआ. इस दौरान आगामी दिनों के लिए गतिविधियों की रूपरेखा तय की गई. टीएमसी लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है.ममता बनर्जी चार दिन के यात्रा पर दिल्‍ली आई हैं. वह 7 अगस्त को नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगी.गौरतलब है कि संसद के मौजूदा सत्र में टीएमसी के सांसद महंगाई समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार और उसकी नीतियों का जमकर विरोध कर रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, ममता का संसद के केंद्रीय कक्ष जाने और विपक्ष के कई नेताओं से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है. वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात कर सकती हैं. पश्चिम बंगाल से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उनकी मुलाकात हो सकती है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी, 7 अगस्त को नीति आयोग की शासी परिषद की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें कृषि, स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. (भाषा से भी इनपुट)

Advertisement

* 'जस्टिस यूयू ललित होंगे देश में अगले मुख्य न्यायाधीश, महज 74 दिनों का होगा कार्यकाल
* उद्धव ठाकरे गुट को राहत, SC ने कहा - शिवसेना विवाद में चुनाव चिह्न पर अभी फैसला न करे चुनाव आयोग
* भारत में COVID-19 के नए केसों में 16 फीसदी उछाल, 24 घंटे में 19,893 मामले

Advertisement

यंग इंडिया के ऑफिस को क्यों किया सील, ED ने बताई वजह

Featured Video Of The Day
UP Madrasa Act: यूपी के मदरसों के लिए क्‍यों है खुशी का मौका, जरा Supreme Court के फैसले को समझिए
Topics mentioned in this article