PM मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंस से किनारा कर सकती हैं CM ममता बनर्जी, वक्ताओं की लिस्ट में नहीं है नाम  

टीएसमी सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कहा, "आपने हमारी मुख्यमंत्री को वीडियो कॉन्फ्रेंस में क्या बुलाया है जब आपको इतना डर लगता है कि आप उनको बोलने नहीं दे सकते हैं."

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
वक्ताओं की लिस्ट में नहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम (फाइल फोटो)
कोलकाता:

देश में तेजी से फैल रही कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी को रोकने के लिए और लॉकडाउन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  (Mamta Banerjee) इस बैठक से किनारा कर सकती है क्योंकि कहा जा रहा है कि जिन छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आज अपनी बात पीएम मोदी के सामने रखनी है, उस सूची में ममता बनर्जी का नाम नहीं है. पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह सूची जारी की थी.  

टीएसमी सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कहा, "आपने हमारी मुख्यमंत्री को वीडियो कॉन्फ्रेंस में क्या बुलाया है जब आपको इतना डर लगता है कि आप उनको बोलने नहीं दे सकते हैं."

इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली एक डिजिटल बैठक में भाग लेने को लेकर असमंजस बरकरार हैं क्योंकि ऐसी खबर है कि राज्य को बैठक में अपनी बात रखने वाले राज्यों की सूची में नहीं रखा गया है. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने और लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाने के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार से मुख्यमंत्रियों के साथ दो दिवसीय विचार-विमर्श कर रहे हैं.

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि बनर्जी बैठक में भाग लेंगी या राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे इसके बारे में अभी भी कोई फैसला नहीं किया गया है. टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘बैठक में भाग लेने की क्या आवश्यकता है अगर आपको बोलने की अनुमति ही नहीं है... मुख्यमंत्री ने अभी भी प्रधानमंत्री के साथ बैठक में भाग लेने को लेकर फैसला नहीं लिया हैं.''

Advertisement

टीएमसी के सूत्रों ने कहा कि बैठक में पश्चिम बंगाल को आमंत्रित किया गया है, लेकिन राज्य को बैठक में अपनी बात रखने वाले राज्यों की सूची में नहीं रखा गया है.

Advertisement

(भाषा के इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: भारत के साथ बातचीत को लेकर पाकिस्तान का बड़ा बयान | NDTV India
Topics mentioned in this article