पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी अपने मंत्रिमंडल में कर सकती हैं फेरबदल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले साल मंत्रिमंडल के लगभग आधे सदस्यों के विभाग बदल दिए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के मंत्रिमंडल में मामूली फेरबदल की संभावना है. राज्य के एक मंत्री ने कहा कि इससे संबंधित फाइल राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस को भेजी जा चुकी है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सदस्य ने कहा, ''मंत्रिमंडल में फेरबदल से संबंधित दस्तावेज हम पहले ही राज्यपाल को भेज चुके हैं. यह उनके पास है. ”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले साल मंत्रिमंडल के लगभग आधे सदस्यों के विभाग बदल दिए थे. साथ ही 2021 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़कर टीएमसी में आए बाबुल सुप्रियो सहित कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया था.

ये भी पढें- 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में सियासी रार...BJP और AAP के बीच Poster War | NDTV India
Topics mentioned in this article