Mamaearth को-फाउंडर ने मुंबई-नासिक के शानदार एरियल शॉट की मालदीव से की तुलना तो हैरान रह गए लोग, ऐसे किया रिएक्ट

इस वीडियो को शेयर करते हुए गजल अलघ ने लिखा, ''अगर मैं आपसे कहूं कि मैं मालदीव में हूं तो आप मेरी बात पर यकीन कर लेंगे, हैना? लेकिन मैं असल में मुंबई से नासिक जा रहे एक चॉपर में हूं.''

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गजल की इस पोस्ट से लोग बिल्कुल भी सहतम नजर नहीं आ रहे हैं.
नई दिल्ली:

Mamaearth की को-फाउंडर गजल अलघ भारत-मालदीव विवाद के बीच सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट के कारण चर्चाओं में छाई हुई हैं. उनकी इस पोस्ट पर कई इंटरनेट यूजर मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं. दरअसल, गजल अलघ ने हाल ही में एक्स पर अपनी मुंबई-नासिक ट्रिप का एरियल शॉट शेयर किया है. अपनी इस वीडियो को शेयर करते हुए गजल अलघ ने लिखा, ''अगर मैं आपसे कहूं कि मैं मालदीव में हूं तो आप मेरी बात पर यकीन कर लेंगे, हैना? लेकिन मैं असल में मुंबई से नासिक जा रहे एक चॉपर में हूं. इंडिया सही में किसी अन्य विदेशी देश से कम नहीं है, जहां हम जाने के बारे में सोचते हैं. हमें केवल भारत को और एक्सप्लोर करना चाहिए.''

गजल अलघ ने 16 जनवरी को यह ट्वीट किया था. इसके बाद से उनकी इस वीडियो पर अब तक 8 लाख से अधिक व्यूज आ गए हैं. इतना ही नहीं वीडियो को 1,900 से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है. हालांकि, कई इंटरनेट यूजर उनके इस ट्वीट से सहमत नहीं हैं. वहीं कइयों का कहना है कि उनके द्वारा कैप्चर किया गया वीडियो मालदीव जैसा बिल्कुल नहीं है.

Advertisement

इंटरनेट ने गजल के ट्वीट पर ऐसे किया रिएक्ट

एक यूजर ने लिखा, ''आसमान से देखने में सभी लैंडस्केप बेहद खूबसूरत लगते हैं. हालांकि, हम जितना नजदीक पहुंचते हैं, उतनी ही इनकी सच्चाई सामने आती है. जब तक हम चॉपर में हैं, तब तक इससे किसी तरह की परेशानी नहीं है.'' 

Advertisement

दूसरे ने लिखा, ''ये मालदीव जैसा तो बिल्कुल नहीं दिख रहा है, ना ही लक्षद्वीप जैसा और ना ही किसी अनन्य आइलैंड जैसा.'' अन्य एक्स यूजर ने लिखा, ''मैं मालदीव गया हूं और मैं नहीं मान सकता कि यह कहीं से भी मालदीव जैसा लग रहा है. यह खूबसूरत है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम हर चीज की तुलना मालदीव से करें.' 

Advertisement

अन्य ने लिखा, ''अचानक हर किसी को भारत खूबसूरत लगने लगा है.'' एक ने लिखा, ''यह ट्वीट तब अधिक वायरल होता अगर आपने लिखा होता कि आपकी इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने के कारण आपने चॉपर लिया. मालदीव अब पुराना ट्रेंड हो गया है. आपको इस हफ्ते के लिए नए ट्रेंड को फॉलो करना चाहिए.''

Advertisement

क्या है India-Maldives विवाद?

भारत-मालदीव के बीच विवाद उस वक्त शुरू हुआ था जब मालदीव के तीन मंत्रियों मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्ला महज़ूम माजिद ने पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में आलोचनात्मक टिप्पणियां कीं थी. तीनों ने पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद आलोचनात्मक टिप्पणियां की थीं. इसके बाद मालदीव सरकार ने इन तीनों को निलंबित कर दिया है और उनकी इन टिप्पणियों को ''अस्वीकार्य'' बताया है. हालांकि, भारत की ओर से इस पर कड़ा रुख अपनाया गया था. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी हिंदुस्तानी यूजर्स और सेलेबिट्रीज ने भी लक्षद्वीप जाकर वैकेशन मनाने की लोगों से अपील की थी. 

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: प्रदूषण से कारोबारियों का भी बुरा हाल, 30 से 40 फीसदी घटा कारोबार | NDTV India