प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन मामा शिवराज, राम भजन गाकर सबका मन मोह लिया

शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अयोध्या में सफाई कर रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है-  रामराजा सरकार का दरबार सजा है...ऐतिहासिक घड़ी निकट है, राम आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

आज प्रभु श्रीराम अपने भक्तों पर कृपा बरसाने अयोध्या (ayodhya) नगरी आ रहे हैं. प्रभु श्री राम के स्वागत में पूरा देश समर्पित है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lalla Pran Pratishtha) में शामिल होने के लिए पीएम मोदी (PM Modi) अयोध्या पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी के अलावा सिनेमा, खेल, उद्योग जगत से कई मेहमान भी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आ चुके हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी राम की भक्ति में लीन हो गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवराज सिंह चौहान राम भजन गा रहे हैं. उनका ये भजन लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.

शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अयोध्या में सफाई कर रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है-  रामराजा सरकार का दरबार सजा है...ऐतिहासिक घड़ी निकट है, राम आ रहे हैं.

पूर्व सीएम शिवराज अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान निवाड़ी जिले के ओरछा आएंगे. ओरछा में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti With Uma Bharti: Humayun Kabir के ऐलान पर उमा भारती ने क्या कहा? | Mic On Hai