खरगे बुधवार को शिमला के बनूटी और नालागढ़ के पंझेरा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
शिमला:
मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद अपने पहले चुनावी प्रचार अभियान के लिए मंगलवार को हिमाचल प्रदेश पहुंचे. हिमाचल प्रदेश पहुंचने के साथ ही उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद थे.
सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव से जुड़ी रणनीति पर चर्चा की गई. खरगे बुधवार को शिमला के बनूटी और नालागढ़ के पंझेरा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा. वहीं आठ दिसंबर को मतगणना होगी.
Featured Video Of The Day
Udupi Man Tossed In Air: फटा टायर, हवा में उछल गया व्यक्ति, देखें दिल दहलाने वाला Viral Video