मल्लिकार्जुन खरगे ने EVM पर सवाल उठाते हुए बैलेट पेपर से चुनाव की मांग की

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमें अपनी पार्टी के तरफ से एक मुहिम शुरू करनी चाहिए. सभी लोगों को कहना चाहिए, सभी पार्टियों से हम कहेंगे और राहुल गांधी के नेतृत्व में जैसे भारत जोड़ो यात्रा निकली थी, वैसे ही बैलेट पेपर से चुनाव के लिए एक देशव्यापी अभियान चलाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर सवाल उठाते हुए बैलेट पेपर से चुनाव की मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं जो कहना चाह रहा हूं उसे हमारे विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मानते हैं. जितनी भी शक्ति लगाकर एससी-एसटी, ओबीसी, गरीब तबके के लोग, छोटे समुदाय के लोग जो अपना वोट दे रहे हैं वो वोट फिजूल जा रहा है. हमको ईवीएम नहीं चाहिए. बैलेट पेपर से वोटिंग होनी चाहिए.

उनको वो मशीनें अपने घर में रख लेने दो या पीएम मोदी के घर में रहने दो या अमित शाह के घर में रहने दो. अहमदाबाद में बहुत सारे गोदाम बने हैं, वहां ले जाकर रख लेने दो. हम को बैलेट पेपर पर करो. भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उस वक्त आपको मालूम होगा तुम्हारी हालत क्या है? कहां खड़े हो, उस वक्त आपको मालूम होगा?

उन्होंने आगे कहा कि हमें अपनी पार्टी के तरफ से एक मुहिम शुरू करनी चाहिए. सभी लोगों को कहना चाहिए, सभी पार्टियों से हम कहेंगे और राहुल गांधी के नेतृत्व में जैसे भारत जोड़ो यात्रा निकली थी, वैसे ही बैलेट पेपर से चुनाव के लिए एक देशव्यापी अभियान चलाएंगे.

बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर सवाल खड़ा किया था. उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र के चुनावी परिणाम देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा जो चाहती थी, वही हुआ है.

दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "भाजपा जो चाहती थी, महाराष्ट्र में वही चुनावी परिणाम सामने आए हैं. भाजपा ने महाराष्ट्र में 148 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, इनमें से 132 उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं. ऐसे में अजित पवार और शिवसेना (शिंदे) के बिना ही सरकार बन सकती है."

उन्होंने ईवीएम को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ईवीएम को मैनिपुलेट करते हुए यह चुनाव जीता गया है.

Featured Video Of The Day
Delhi Mahila Samman Yojana पर AAP-BJP-Congress में घमासान जारी, LG ने दिए जांच के आदेश