पंजाब में मुस्लिम बहुल मलेरकोटला बना नया जिला, ईद पर सीएम अमरिंदर सिंह ने दिया तोहफा

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (CM Amarinder Singh) ने शुक्रवार को घोषणा की कि मलेरकोटला (Malerkotla) राज्य का नया जिला होगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पंजाब में मुस्लिम बहुल मलेरकोटला बना नया जिला।
चंडीगढ़:

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (CM Amarinder Singh) ने शुक्रवार को घोषणा की कि मलेरकोटला (Malerkotla) राज्य का नया जिला होगा. संगरूर जिले में स्थित मलेरकोटला मुस्लिम बहुल कस्बा है.मलेरकोटला के साथ लगे अमरगढ़ और अहमदगढ़ भी पंजाब के इस 23वें जिले का हिस्सा होंगे. संगरूर जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित मलेरकोटला को जिले का दर्जा कांग्रेस का चुनावी वादा था.

कोविड की राहत सामग्री को लेकर यूथ कांग्रेस के नेता BV श्रीनिवास से पूछताछ, बोले- 'डर नहीं है, काम करता रहूंगा'

ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों को बधाई देने के लिए राज्य स्तर पर ऑनलाइन तरीके से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने मलेरकोटला के लिए 500 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज, एक महिला कॉलेज, एक नया बस स्टैंड और एक महिला पुलिस थाना बनाने की भी घोषणा की.

नये जिले की घोषणा करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं जानता हूं कि यह लंबे समय से लंबित मांग रही है.” सिंह ने कहा कि मलेरकोटला शहर, अमरगढ़ और अहमदगढ़ भी मलेरकोटला की सीमा में आएंगे. बाद में एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि ईद-उल-फितर के पाक मौके पर मेरी सरकार ने घोषणा की है कि मलेरकोटला राज्य का नवीनतम जिला होगा. 23वें जिले का विशाल ऐतिहासक महत्व है. जिला प्रशासनिक परिसर के लिए उचित स्थान का तत्काल पता लगाने का आदेश दिया है.”

असम के तिनसुकिया में बम धमाका, 2 की मौत, गृह मंत्री शाह ने की सीएम हिमंत से बात

उन्होंने कहा कि देश की आजादी के वक्त पंजाब में 13 जिले थे. वर्ष 1947 में बंटवारे के दौरान मलेरकोटला में काफी हद तक शांति रही, जबकि भारत-पाकिस्तान सीमा पर सांप्रदायिक संघर्ष और बड़े पैमाने पर पलायन हुआ.

Advertisement

ईद का त्योहार आज, दिल्ली पुलिस ने की अपील

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BPSC Protest News: बिहार BPSC प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग का मामला पहुंचा Supreme Court
Topics mentioned in this article