प्रख्यात मलयालम लेखक एम टी वासुदेवन नायर का निधन

प्रख्यात लेखक और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता एमटी वासुदेवन नायर का निधन हो गया है. हृदय गति रुकने के कारण एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोझिकोड (केरल):

प्रसिद्ध लेखक एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित एम. टी. वासुदेवन नायर का निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे. अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अस्पताल के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘एमटी का निधन हो गया.'' उन्होंने और कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी.

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के कार्यालय ने एमटी के निधन की सूचना मिलने की पुष्टि की है. उन्हें पिछले सप्ताह अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसके बाद से ही वह हृदय रोग विशेषज्ञों और गहन देखभाल विशेषज्ञों सहित डॉक्टरों की एक टीम की देखरेख में थे.

एम.टी. के नाम से प्रसिद्ध लेखक ने सात दशकों के करियर में नौ उपन्यास, 19 लघु कथा संग्रह, छह फिल्मों का निर्देशन, लगभग 54 पटकथाएं, और निबंधों तथा संस्मरणों के कई संग्रह लिखे.

उनके उपन्यास नालुकेट्टू (पैतृक घर) ने उन्हें एक साहित्यिक प्रतीक के रूप में स्थापित किया और इसे मलयालम साहित्य में एक क्लासिक माना जाता है. इसके अतिरिक्त, उन्होंने असुरविथु, मंजू और कालम जैसी कई प्रशंसित रचनाएं भी लिखी.
 


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Kishtwar एनकाउंटर में 1 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी | Breaking News