कोच्चि:
मलयालम फिल्म अभिनेता शाइन टॉम चाको को पुलिस ने शनिवार को मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किया है.
उनकी गिरफ्तारी उस घटना के संबंध में लगभग चार घंटे की लंबी पूछताछ के बाद हुई, जिसमें वह कथित तौर पर कोच्चि में एक होटल से मादक पदार्थों के सिलसिले में की गयी छापेमारी के दौरान भाग गए थे.
पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 27 (किसी भी मादक द्रव्य या मनोवैज्ञानिक पदार्थ का सेवन) और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि चिकित्सा जांच और आगे की कार्यवाही जल्द ही की जाएगी.
पुलिस द्वारा जारी औपचारिक नोटिस के जवाब में चाको शनिवार को पूछताछ के लिए कोच्चि सिटी पुलिस के समक्ष पेश हुए.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार की रात को शाइन को जब पता चला कि पुलिस का दल होटल में आया है तो वह तीसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे की खिड़की से दूसरी मंजिल पर कूद गए थे और फिर वह उसी मंजिल पर बने ‘स्विमिंग पूल' से होते हुए सीढ़ियों से उतरकर भाग गए थे.
Featured Video Of The Day
Rajasthan Rainfall: Ajmer Dargah में बाढ़ का कहर, Nizam Gate पर शख्स बहा, बहादुर ने बचाई जान