"भारतीय उपभोक्ताओं के लिए बड़ा झटका" : ₹1,338 करोड़ का जुर्माना लगाए जाने पर Google की प्रतिक्रिया

भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग यानी कांपिटिटिव कमीशन ऑफ इंडिया ने गूगल पर 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. .

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की ओर से 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाए जाने के बाद गूगल की प्रतिक्रिया सामने आई है. न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, गूगल ने इसे देश में उपभोक्ताओं और व्यवसायों के लिए बड़ा झटका करार दिया है. Google के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा, "एंड्रायड ने सभी के लिए अधिक विकल्प बनाए हैं और यह भारत और दुनियाभर में हजारों कामयाब व्यवसायों का समर्थन करता है." गौरतलब है कि भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग यानी कांपिटिटिव कमीशन ऑफ इंडिया ने गूगल पर 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. एंड्रॉयड मोबाइल उपकरण क्षेत्र में बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करने को लेकर यह कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही, सीसीआई ने प्रमुख इंटरनेट कंपनी को अनुचित कारोबारी गतिविधियों को रोकने और बंद करने का निर्देश दिया है. 

CCI ने बृहस्पतिवार को कहा था कि गूगल को एक निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपने कामकाज के तरीके को संशोधित करने का निर्देश भी दिया गया है. CCI ने ट्वीट किया है, "एंड्रायड मोबाइल डिवाइस ईकोसिस्‍टम में कई बाजारों में स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए गूगल पर जुर्माना लगाया गया है." बता दें, गूगल, एंड्रायड OS (एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्‍टम) का संचालन और प्रबंधन करता है तथा इसके अन्‍य Proprietary applications के लिए लाइसेंस देता है. मूल उपकरण निर्माता (original equipment manufacturers या OEMs) इस OS और गूगल के Apps का अपने मोबाइल डिवाइसेस में इस्‍तेमाल करते हैं. इसके अनुसार, वे अपने अधिकारों और उत्‍तरदायित्‍वों (Rights and obligations) के नियंत्रण के लिए मोबाइल एप्‍लीकेशन डिस्‍ट्रीब्‍यूशन एग्रीमेंट ((MADA) कई समझौते करते हैं. 

इससे पहले, सीसीआई ने समाचार सामग्री के संबंध में राजस्व बंटवारे की कथित अनुचित शर्तों को लेकर इंटरनेट कंपनी गूगल के खिलाफ एक और विस्तृत जांच का आदेश दिया था. सीसीआई ने शुक्रवार को जारी इस आदेश में कहा था कि इस संबंध में नियामक की जांच शाखा के महानिदेशक (डीजी) अब समेकित जांच रिपोर्ट सौंपेंगे.

Advertisement

'टेक कंपनियां सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें रोकें', केंद्र सरकार ने दी चेतावनी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: राजा भोज की धरती पर निवेश का महाकुंभ | Global Investors Summit 2025
Topics mentioned in this article