राजस्थान के सिरोही में बड़ा सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत

राजस्थान के सिरोही में आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के किवरली के पास आज तड़के करीब 3 बजे दर्दनाक सड़क हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सड़क हादसे में चकनाचूर गाड़ी

राजस्थान के सिरोही में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर आ रही है. ये हादसा सिरोही जिले में आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के किवरली के पास आज तड़के करीब 3 बजे हुआ. इस दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद सिरोही रेफर किया गया है.

कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि जालोर निवासी ये लोग कार में सवार होकर अहमदाबाद से वापस लौट रहे थे. नेशनल हाईवे-27 पर किवरली के पास उनकी कार आगे चल रहे ट्रोले से टकरा गई. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य की मौत इलाज के दौरान हुई.

राहत और बचाव कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालने का प्रयास किया. लेकिन कार का अगला हिस्सा बुरी तरह धंसने से शव अंदर फंस गए थे. इसके बाद क्रेन की मदद से ट्रोले में फंसी कार को बाहर निकाला गया. कार के दरवाजे तोड़कर करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया. फिलहाल, मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
रमजान में शमी ने क्या गुनाह किया?जिससे भड़क गए मौलाना
Topics mentioned in this article